scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बेडरूम में लगी आग

हाल ही में अंकिता लोखंडे के बेडरूम में आग लग गई. इस घटना में अंकिता घायल भी हो गईं हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बेडरूम में लगी आग में घायल हो गई हैं. दरअसल उनके बेडरूम में मोमबत्ति‍यां रखी हुई थीं और अचानक उससे कमरे के पर्दे में आग लग गई.

हालांकि यह कहा जा रहा था कि अंकिता पूजा करते समय जल गईं लेकिन अंकिता पूजा करते हुए आग लगने की खबरों का खंडन किया.  हालांकि अंकिता को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने के प्रयास में उनका गला और हाथ जरूर जल गया.

घटना के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, 'मैंने अपने बेडरूम में अरोमा कैंडल जलाया था. पता नहीं कैसे पर्दे में आग लग गई. आग बुझाने की कोशिश में मेरा गला और हाथ जल गया.'

घटना के बारे में आगे बताते हुए अंकिता कहती हैं, 'थैंक गॉड कि मेरा चेहरा नहीं जला. सबसे अच्छी बात यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. मेरे बालकनी के बाहर चार गैस सिलेंडर्स रखे हुए हैं. मैं सोच के भी डर जाती हूं कि अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो क्या होता..मुझे लगता है मेरे अच्छे कर्मों ने मुझे बचा लिया.'

Advertisement

अंकिता धीरे-धीरे ठीक तो हो रहीं हैं लेकिन अभी भी उन्हें बहुत दर्द होता है. अंकिता कहती हैं, 'बहुत दर्द होता है.. बेडरूम में रिपेयरिंग का काम चल रहा है.' अंकिता ने घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है.

 

Under wrap...

A photo posted by Aankita S Lokhaande (@lokhandeankita) on

Advertisement
Advertisement