scorecardresearch
 

Ankita Lokhande का पति संग डांस, ससुर ने किया वीडियो बॉम्ब, लोग बोले- पीछे देखो पीछे

अंकिता लोखंडे ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने पति विक्की जैन संग मस्ती में झूम रही हैं. दोनों का ये डांस वीडियो मजेदार है. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे पावर कपल के होते हुए लाइमलाइट किसी तीसरे ने छीन ली. आखिर कौन है वो?

Advertisement
X
विक्की जैन-अंकिता लोखंडे
विक्की जैन-अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्ट जोड़ी शो में नजर आ रहे अंकिता-विक्की
  • इसी साल हुई कपल की शादी

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शादी के बाद मैरिड लाइफ हैप्पिली एंजॉय कर रही हैं. उनके पति विक्की जैन और वो इन दिनों सीरियल स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. शो की गॉसिप्स के अलावा भी वे खबरों में बने रहते हैं. अंकिता का पति विक्की संग एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं.

Advertisement

पति संग अंकिता का डांस वीडियो

अंकिता और विक्की ने ये डांस वीडियो दम मारो दम गाने पर बनाया है. दोनों अपनी-अपनी धुन में डांस कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. लेकिन कपल के इस डांस वीडियो में लाइमलाइट कोई और ही लूटकर ले गया. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस जोरदार डांस वीडियो को एक शख्स ने फोटोबॉम्ब कर दिया है.  

16 की उम्र में Rakhi Sawant ने कराई थी ब्रेस्ट सर्जरी, बोलीं- ये जिंदगी का सबसे डरावना एक्सपीरियंस
 

अंकिता-विक्की नहीं, इस शख्स पर सबकी नजरें

अगर आप गौर से अंकिता के डांस वीडियो को देखेंगे तो कपल के पीछे एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ है. वो अपने मोबाइल में इस कदर बिजी है कि उसे मालूम ही नहीं सामने स्टार कपल अपना डांस वीडियो बना रहा है. वैसे ये शख्स जितने इतमिनान से बैठा है उसे देखकर तो यही लगता है कि ये घर का ही कोई मेंबर होगा. अंकिता और विक्की के  वीडियो में नजर आ रहा ये शख्स कौन है, यूजर्स भी इसी खोज में हैं. कई लोगों ने इस शख्स के बारे में कमेंट किया है.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: Ali Asgar ने क्यों छोड़ा था द कपिल शर्मा शो? 'दादी' के रोल के लिए थे फेमस
 

एक यूजर ने लिखा- सॉरी लेकन शो स्टीलर आपके पीछे बैठे अंकल हैं. वे काफी क्यूट हैं. दूसरे एक यूजर ने लिखा- पापाजी पीछे बैठे हैं जिन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं है. लव इट. लोग अंकिता के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं- पीछे देखो पीछे तो देखो. कई लोगों का मानना है कि पीछे बैठे शख्स अंकिता के ससुर हैं. एक यूजर लिखता है- पीछे ससुर बैठे हैं और बहू क्या कर रही है. यूजर ने लिखा- पीछे ससुर जी हैं. ऐसे कई लोग हैं जिनका ध्यान पीछे बैठे शख्स पर गया है. उनके हाव भाव लोग नोटिस कर रहे हैं.

तो अंकिता-विक्की के इस डांस वीडियो पर आपका क्या कहना है, जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement