टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को विक्की जैन संग एक ड्रीमी वेडिंग की. अंकिता की बिग फैट इंडियन वेडिंग का हर फंक्शन ग्रैंड रहा. एक्ट्रेस की शादी में ना सिर्फ कपल ने बल्कि शादी में शामिल हुए गेस्ट भी धमाल मचाते हुए नजर आए. शादी के बाद अंकिता ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की, जिसमें अंकिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अंकिता ने ढोल पर किया धमाकेदार डांस
अंकिता के रिसेप्शन से एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकिता खाने की टेबल पर अपना फूड एन्जॉय करते हुए ढोल पर जबरदस्त भांगड़ा कर रही हैं. इस वीडियो को अंकिता के दोस्त और टीवी एक्टर राज सिंह अरोड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते सोशल पर वायरल हो गया. अंकिता की एनर्जी, बिंदास एटीट्यूड और खुशी देखकर उनके दोस्त भी कहते दिखे- दुल्हन हो तो इसकी तरह हो.
डायमंड से प्राइवेट विला तक, जब सेलेब्स ने पार्टनर को दिए बेशकीमती गिफ्ट्स, करोड़ों में कीमत
यहां देखें वीडियो-
इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
रिसेप्शन में ऐसा था अंकिता का लुक
अंकिता ने अपने हर वेडिंग फंक्शन में एक खास और स्टनिंग लुक कैरी किया. एक्ट्रेस का रिसेप्शन का लुक बाकी फंक्शन्स से काफी अलग रहा. अंकिता ने रिसेप्शन में रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी. साड़ी संग एक्ट्रेस मांग में सिंदूर भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं.
अंकिता ने अपने रिसेप्शन लुक को चोकर नेकपीस और रानी हार, झुमकों के साथ कंप्लीट किया. वहीं, दूसरी ओर दूल्हे राजा विक्की जैन ब्लैक शेरवानी में काफी हैंडसम लगे. अपने रिसेप्शन लुक में न्यूलीमैरिड अंकिता और विक्की एक दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.