
न्यूलीवेड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं. इस बीच 19 दिसंबर को अंकिता के बर्थडे पर उनके दोस्तों, परिवारवालों और हसबेंड विक्की ने एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सभी ने आधी रात को अंकिता का बर्थडे केक कट किया और खूब जश्न मनाया. पति विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है.
अंकिता के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. नाइट ड्रेस पहनी अंकिता ने केक कट किया. विक्की भी उनके साथ खड़े रहे और पत्नी के स्पेशल डे पर उनके साथ शामिल रहे. अंकिता के लिए दो-तीन बर्थडे केक आए थे जिसमें से एक केक पर 'मिसेज जैन' लिखा था. शादी के बाद अंकिता लोखंडे ने भले ही अपना सरनेम नहीं बदला हो, पर उनके दोस्त अब उन्हें मिसेज जैन कहकर पुकारने लगे हैं.
83 के प्रमोशन में Deepika ने उड़ाया Ranveer के आउटफिट का मजाक, माइक से की तुलना
अंकिता और विक्की की रोमांटिक फोटो
अंकिता के बर्थडे पर हबी विक्की ने भी खास फोटो शेयर कर पत्नी को बर्थडे विश किया है. फोटो में सनसेट की धुंधली रोशनी में अंकिता और विक्की रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर विक्की ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन'. अंकिता ने भी पति को शुक्रिया कहते हुए लिखा 'थैंक्यू सो मच मिस्टर जैन.' इस तस्वीर पर कई लोगों ने एक्ट्रेस को विश किया है, साथ ही उनकी जोड़ी की तारीफ की है.
Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए 50 करोड़
विक्की ने अंकिता को दिया मालदीव में विला!
अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग की है. कपल की वेडिंग और प्री-वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उनकी मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी बेहद शानदार रही. इसके कई वीडियोज और फोटोज सामने आए थे. रिपोर्ट्स हैं कि विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर मालदीव में एक लैविश विला दिया है. इसकी कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है. वहीं अंकिता ने भी विक्की को करोड़ों की कीमत वाला मिनी कूपर गिफ्ट किया है.