scorecardresearch
 

कैसे होगी अंकिता लोखंडे की शादी? लगी चोट, बेडरेस्ट की मिली हिदायत

टेलीविजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी को अब बस चंद ही दिन बचे हैं, इसी बीच अंकिता इंजर्ड हो गई हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी से पहले ही इंजर्ड हो गईं अंकिता लोखंडे
  • डॉक्टर्स ने दी है रेस्ट करने की सलाह

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे इसी हफ्ते शादी करने जा रही हैं. शादी की तैयारियों में फंसी अंकिता अचानक से इंजर्ड हो गई हैं. एक्सीडेंट की वजह से अंकिता को 7 दिसंबर की रात अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. 

Advertisement

देर रात अंकिता के पैरों में तेज दर्द हुआ, दर्द इतना गहरा था कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अंकिता को मॉर्निंग में डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बावजूद डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने की नसीहत दी है. अंकिता के एडमिट होने की जानकारी उनके एक करीबी दोस्त ने मीडिया को दी है. 

मेकअप की वजह से अस्पताल जाना पड़ा, 'छोरी' एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द भरा वाकया

जोर-शोर से चल रही है शादी की तैयारी

इस करीबी ने यह भी सुनिश्चत किया है कि उनके पांव में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं है. इधर शादी की तैयारियां बड़े ही जोर-शोर से चल रही है. दोनों ही मुंबई के ग्रैंड हयात में शादी करने जा रहे हैं. कुछ ही दिन पहले कपल की करीबी दोस्त श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड अपलोड कर शादी से जुड़ी अफवाहों को कंफर्म किया था. 

Advertisement

कुछ समय पहले ही दी थी बैचलर पार्टी

शादी की तैयारियों की बात करें, कुछ दिन पहले ही अंकिता ने बैचलर पार्टी थ्रो की थी. इस पार्टी में टीवी जगत की कई फेमस पर्सनैलिटीज ने शिरकत की थी. अंकिता अपनी इस पार्टी ड्रेस में काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं. इसके अलावा एक और फंक्शन में ये कपल महाराष्ट्रियन ट्रेडिशनल अटायर में नजर आए थे. 

Sapna Chaudhary Instagram: सपना चौधरी ने लहंगे में शेयर की जबरदस्त तस्वीरें, फैन बोला- आग लगा दी

तीन साल के कोर्टशिप के बाद, इजहार ए मोहब्बत 
तीन साल के कोर्टशिप के बाद आखिरकार इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे लेते हुए शादी की अनाउंसमेंट की है. विक्की के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए अंकिता ने लिखा था, विक्की, तुम मेरे साथ उस वक्त रहे, जब मैं बुरे दौर से गुजर रही थी. तुम हमेशा से वो पहले शख्स रहे हो, जिसने मुझसे पूछा है कि मैं कैसी हूं और मेरे साथ खड़े रहे. मेरे लिए चिंतित रहने वाले इंसान भी तुम ही हो. मैंने यही कहा है कि मैं ठीक हूं क्योंकि तुम जो मेरे पास हो. इस दुनिया के बेस्ट बॉयफ्रेंड बनने के लिए तुम्हारा दिल से शुक्रिया. 

Advertisement
Advertisement