टीवी की दुनिया में अंकिता लोखंडे आज एक बड़ा नाम हैं. पवित्र रिश्ता सीरियल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और खूब नाम कमाया था. उनके साथ सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे. सुशांत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे मगर अंकिता लोखंडे शो के दूसरे सीजन का हिस्सा बनी हैं. इन दिनों वे फिर से पवित्र रिश्ता को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस भले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं मगर इसके बाद भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. एक्ट्रेस एक बेहतरीन डांसर भी हैं और हाल ही में उन्होंने डांस करते हुए अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.
ऐश के गाने पर अंकिता का डांस
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वे ऐश की फिल्म देवदास के सुपरहिट सॉन्ग सिलसिला ये चाहत का पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने पर उनका ये डांस देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. अंकिता इस दौरान येलो साड़ी में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
वैनटी वैन में अंकिता का डांस
वीडियो शेयर करने के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा कि- वैनेटी में मेरे द्वारा किया गया ये डांस. #pavitrarishta #15september #zee5 #archanaaali. बता दें कि एक्ट्रेस मौजूदा समय में पवित्र रिश्ता 2 की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान शूटिंग से ब्रेक लेते हुए वे डांस करने लग गईं. मगर एक्ट्रेस ने इस सुपरहिट सॉन्ग्स पर परफेक्ट मूव्स दिए और फैंस को भी उनका ये डांस काफी पसंद आया.
Big Boss OTT: शमिता के गेम पर बोलीं कश्मीरा, 'पता नहीं वो दूल्हा क्यों ढूंढ रही हैं?'
ट्रोल करने वाले सुशांत के सच्चे फैन
पवित्र रिश्ता 2 की बात करें तो इसमें वे अर्चना का लीड रोल प्ले कर रही हैं जबकी उनके अपोजिट सीरियल में शाहीर शेख नजर आ रहे हैं. वे शो में मानव के रोल में हैं जिसे पहले सीजन में सुशांत सिंह राजपूत और हितेन तेजवानी ने प्ले किया था. 15 सितंबर से ये शो ऑनएयर होने जा रहा है. हाल ही में शो के ट्रोल होने पर अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग शो के दूसरे सीजन को ट्रोल कर रहे हैं वे सुशांत सिंह राजपूत के सच्चे फैन हैं.