scorecardresearch
 

विक्की जैन से शादी के बाद Ankita Lokhande नहीं करना चाहतीं बोल्ड सीन, बताई वजह

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्होंने खुद को बोल्ड सीन्स करने से रोक लिया है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उनके पति विक्की जैन ऐसा नहीं चाहते, बल्कि वे खुद ऐसे प्रोजेक्ट्स करने में सहज नहीं हैं. अंकिता ने यह भी कहा कि अगर उनके हाथ कोई ऐसा प्रोजेक्ट आता है जिसमें उन्हें बोल्ड सीन्स करने होंगे, तो विक्की इस चीज को खुले दिमाग से देखेंगे.

Advertisement
X
विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता नहीं करना चाहतीं बोल्ड सीन्स
  • बोलीं- पति को नहीं है कोई दिक्कत
  • टाइपकास्ट होने से भी नहीं डरतीं एक्ट्रेस

अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है. अंकिता घर-घर में अपना अलग नाम बना चुकी है. दिसंबर 2012 में अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की थी. अब अंकिता ने बताया है कि शादी के बाद उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है. विक्की और वह आज भी दोस्तों की तरह बॉन्डिंग रखते हैं. 

Advertisement

बोल्ड सीन्स क्यों नहीं करना चाहतीं अंकिता?

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्होंने खुद को बोल्ड सीन्स करने से रोक लिया है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उनके पति विक्की जैन ऐसा नहीं चाहते, बल्कि वे खुद ऐसे प्रोजेक्ट्स करने में सहज नहीं हैं. अंकिता ने यह भी कहा कि अगर उनके हाथ कोई ऐसा प्रोजेक्ट आता है जिसमें उन्हें बोल्ड सीन्स करने होंगे, तो विक्की इस चीज को खुले दिमाग से देखेंगे.

अंकिता कहती हैं, ''अगर आप मेरे करियर को करीब से देखेंगे तो मैंने कभी कोई ऐसा रोल नहीं किया है जिसमें स्किन शो या कुछ और करना होता है. यही मैं हूं. मेरी चॉइस हमेशा से ऐसी रही है. मुझे लगता है मैं ऐसे सीन्स नहीं कर सकती. लेकिन हां, शादी के बाद मैं ही नहीं बल्कि विक्की भी कुछ चीजें नहीं कर सकते हैं. मैं हमेशा इसे ऐसे देखती हूं कि अगर वह मेरे लिए कुछ कर रहे हैं, तो मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं उनके इमोशंस का ध्यान रखूं और उनकी इज्जत करूं. मुझे नहीं लगता हमारे बीच बोल्ड प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई भी दिक्कत होगी. लेकिन मैं खुद ही ऐसी इंसान रही हूं जिसे ऐसे रोल्स करना पसंद नहीं है. और ऐसा नहीं है कि उन्हें इससे कोई दिक्कत है.'' 

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने किसलिए की शादी? बोलीं- 'पार्टी करने और पैसे खर्च करने के लिए'

विक्की जैन को नहीं है कोई दिक्कत

इस बारे में अंकिता लोखंडे ने आगे कहा कि उनके पति विक्की जैन काफी कूल हैं. वह कभी भी अंकिता को ऐसे रोल्स लेने से नहीं रोकेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं साफ करना चाहती हूं कि अगर कोई ऑफर या कुछ बोल्ड मुझे मिलता है तो वह खुले दिमाग से इसे देखेंगे. मैं अपनी तरफ से कह रही हूं कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती या उनका दिल दुखाना चाहती हूं. ठीक है यार नहीं किया तो नहीं किया ये एक सीन. मुझे वो फीलिंग समझ आती है. मैं पूरी तरह समझती हूं. उन्होंने मुझे कभी नहीं रोका है और उन्हें लगता है कि अगर ऐसा कुछ आपको मिलता है तो आपको उसे जरूर करना चाहिए. लेकिन मैं अंदर से इसे करने में सहज नहीं हूं.''

'पवित्र रिश्ता' को देखकर आई फैन्स को सुशांत की याद, Ankita Lokhande ने कही ये बात

टाइपकास्ट होने से नहीं डरतीं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने अपने सीरीज पवित्र रिश्ता में 7 सालों तक अर्चना का रोल निभाया था. उन्होंने इस बारे में कहा कि उन्हें टाइपकास्ट होने का कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा, ''मुझे कभी टाइपकास्ट होने का डर था ही नहीं. मैंने पवित्र रिश्ता में एक बूढ़ी औरत, एक नानी का रोल निभाया है. मैं विग पहनती थी और ऑनस्क्रीन सफेद बालों में नजर आती थी. मैंने वो भी बढ़िया तरीके से किया है. मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के नाते आपको हर चीज करने के लिए ओपन होना चाहिए और डरना नहीं चाहिए. मैं समझती हूं कि हम एक्टर्स बहुत आसानी से टाइपकास्ट हो जाते हैं. लेकिन मुझे ऐसा होने का डर कभी नहीं था.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement