scorecardresearch
 

इंटरव्यू में किया सुशांत संग रिलेशन का जिक्र, ट्रोल हुईं तो अंकिता ने किया ये पोस्ट

अंकिता ने ने जिक्र किया कि वे सुशांत संग अपने रिश्ते के भविष्य को किस तरह से देखती थीं, उनका अप्रोच क्या था, दोनों की इनवॉल्वेंट कितनी थी और दोनों अलग क्यों हुए. मगर अंकिता को इस इंटरव्यू के बाद ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा. अब अंकिता ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की है तबसे उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को कई बार ट्रोल्स द्वारा घेरे में लिया जा चुका है. हाल ही में अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत संग अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी तोड़ी और कुछ खुलासे किए. इन खुलासों में उन्होंने जिक्र किया कि वे सुशांत संग अपने रिश्ते के भविष्य को किस तरह से देखती थीं, उनका अप्रोच क्या था, दोनों की इनवॉल्वेंट कितनी थी और दोनों अलग क्यों हुए. मगर अंकिता को इस इंटरव्यू के बाद ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा. अब अंकिता ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है.  

Advertisement

अंकिता ने पोस्ट में क्या लिखा?

अंकिता लोखंडे ने पिंक कलर की नाइटी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेड पर बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ''मैंने अपना मुंह खोला और कुछ कहा, लगभग कह दिया. मगर मेरा बचा हुआ जीवन एकदम से बदल सकता था अगर मैं चाहती.'' अब एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट पर किसी को ना तो टैग किया है ना ही जिक्र किया है मगर फैन्स समझ पा रहे हैं कि वे क्या कहना चाह रही हैं. फैन्स अंकिता के सपोर्ट में उतर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने अपने हिस्से का सच बता दिया है और अब उन्हें अपनी सफाई में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 

 

इंटरव्यू में अंकिता ने क्या कहा था?

Advertisement

अपने हालिया इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने सुशांत संग अपनी रिलेशनशिप के बारे में बातें की थीं. उन्होंने कहा कि जिस समय वे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं उस समय उन्होंने हैपी न्यू ईयर, राम-लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के ऑफर ठुकराए थे. उन्होंने कहा कि- मैंने हैपी न्यू ईयर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. मुझे याद है कि फराह खान मैम ने मुझे ये फिल्म ऑफर की थी. मैं शाहरुख खान से भी मिली थी जिन्होंने कहा था कि वे अपनी तरफ से मेरा डेब्यू कराने में पूरा सहयोग करेंगे. मैं तैयार थी. मगर ईमानदारी से बताऊं तो अंदर ही अंदर मैं कन्फ्यूज भी थी. मैं सुशांत और शाहरुख सर बैठे थे. मेरे मन में बस यही चल रहा था कि भगवान मेरा ना हो. लड़की कैसी होती है ना, वो हमेशा कोशिश करती है कि नहीं यार मेरे पार्टनर का अच्छा हो. ये सोच हमेशा रहती है.

सुशांत ने फांसी लगाकर दी थी जान

बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी जी टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से हुई थी. दोनों की जोड़ी को फैन्स ऑनस्क्रीन जितना पसंद करते थे उतना ही ऑफस्क्रीन भी चाहते थे. मगर दोनों के सेपरेशन की खबरों ने फैन्स को निराश कर दिया था. बाद में सुशांत का अफेयर रिया चक्रवर्ती के साथ चल रहा था. मगर एक्टर ने 14 जून, 2020 को सुसाइड कर अपने प्रशंसक समेत पूरे देशवासियों को सकते में ला दिया. सुशांत के करीबी और प्रशंसक अभी भी उनकी मौत के गम से उभर नहीं पाए हैं. मामला की जांच जारी है. तफ्तीश के दौरान इसमें ड्रग एंगल भी जुड़ा और एनसीबी की एंट्री हुई. मगर तमाम रिपोर्ट्स के बाद भी सुशांत के निधन का मामला एक रहस्य बना हुआ है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement