scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 का हिस्सा हैं अंकिता लोखंडे? खुद दिया जवाब

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स तो फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं मगर अब उनके वर्कफ्रंट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा सुनने में आया है कि एक्ट्रेस को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. अब एक्ट्रेस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने से नकारा
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अफवाहों को किया खारिज
  • कई और स्टार्स को भी मिला है शो से ऑफर

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं और वे फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स तो फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं मगर अब उनके वर्कफ्रंट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा सुनने में आया है कि एक्ट्रेस को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. अब एक्ट्रेस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

Advertisement

अंकिता को बिग बॉस 15 के लिए किया गया अप्रोच

एक्टर सलमान खान ने बिग बॉस 14 के फिनाले के दिन कहा था कि सीजन 15 में कॉमोनर्स और सेलिब्रिटी दोनों होंगे. मगर पहले खबरें थीं कि अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है मगर एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है. अंकिता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस बारे में बताया की वे बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं हैं. 

 

बिग बॉस का हिस्सा नहीं होंगी अंकिता

एक्ट्रेस ने कहा- ऐसा सुनने में आया है कि कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें चल रही हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने जा रही हूं. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने सभी फैंस को ये सूचित करना चाहती हूं कि मैं बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं हूं. इस रियलिटी शो में मेरे हिस्सा लेने की खबरें पूरी तरह से निरआधार हैं. लोग बहुत जल्दी अपनी नफरत मुझतक पहुंचाने लग जाते हैं जबकी मैं ऐसी किसी चीज का हिस्सा भी नहीं होती. 

Advertisement

साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!

दयाबेन को भी आ चुका है BB 15 से ऑफर

बता दें कि अंकिता लोखंडे के अलावा भी बालिका वधु की एक्ट्रेस नेहा मारदा को बिग बॉस 15 की तरफ से ऑफर आया था मगर उन्होंने ये शो करने से इंकार कर दिया था. इसके अलावा अनुशा दांडेकर, दिशा वकानी और पार्थ समथान से भी शो में शामिल होने के लिए पूछा गया है. बिग बॉस सीजन 14 की बात करें तो रुबीना दिलैक ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था.

 

Advertisement
Advertisement