टीवी का डांस रियलिटी शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' में इस बार वीकेंड पर अंकिता लोखंडे बतौर स्पेशल गेस्ट आने वाली हैं. शो के मंच पर अंकिता लोखंडे अपने डांस का भी तड़का लगाती दिखेंगी. सोशल मीडिया पर अंकिता ने जी टीवी चैनल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उर्मिला मातोंडकर के साथ 'याई रे याई रे जोर लगाकर नाचे रे' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.
क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता?
अंकिता लोखंडे और उर्मिला मातोंडकर के डांस मूव्ज काफी कातिलाना नजर आ रहे हैं. आउटफिट की बात करें, तो अंकिता लोखंडे ने सिंपल चिकनकारी थ्रेड वर्क व्हाइट साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने स्पैगेटी स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है. गले में हैवी चोकर नेकपीस पहना है. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. मांग में सिंदूर और लाल बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने स्लेटी रंग का बॉडी फइटेड थाई हाई स्लिट गाउन पहना है, जो थोड़ा शिमरी है. बालों को खुला रखा है और हैवी जूलरी के साथ लुक को कम्प्लीट किया है.
अंकिता लोखंडे और उर्मिला मातोंडकर के डांस के बाद जब अंकिता सीट पर आकर वापस बैठती हैं, तो शो के होस्ट जय भानुशाली उनसे सवाल करते हैं. जय एक ऐसा सवाल करते हैं, जिसका जवाब जानने के लिए अंकिता के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जय पूछते हैं कि बता भी दो कब सुपर मॉम आप बन रही हैं? इसपर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि अभी तो मैं बेबी हूं, खुद बेबी हूं. अंकिता का यह जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है.
अंकिता लोखंडे ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से काफी नाम कमाया. घर-घर में यह 'अर्चना' के अपने किरदार से मशहूर हुईं. हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी के छह महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन किया. अंकिता लोखंडे ने सेलिब्रेशन के दौरान की ढेर सारी फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "बेबी हम दोनों को साथ में छह महीने हो गए हैं. परिवार को शुक्रिया, इसे स्पेशल बनाने के लिए. आप सभी को प्यार. सबसे ज्यादा शुक्रिया मेरी प्यारी भाभी का, जिन्होंने इसे यादगार बनाया. मैं अभी से ही सभी को मिस करने लगी हूं. जल्दी आना वापस. रिया और वियान, चाची आपको बहुत मिस कर रही हैं. ढेर सारा प्यार तुम दोनों को."