scorecardresearch
 

श्रीदेवी के आइकॉनिक लुक को Ankita Lokhande ने किया रीक्रिएट, ब्लू साड़ी में ढाया कहर

अंक‍िता ने प्लेन ब्लू साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. मैच‍िंग ब्लाउज और कानों में मैच‍िंग कलर के स्टाइल‍िश झुमकों में अंक‍िता ने श्रीदेवी का वही आइकॉन‍िक लुक रीक्रिएट कर दिया है. बैकग्राउंड में नीला आसमान और पोज देती ब्लू साड़ी में अंक‍िता, एकदम प‍िक्चर परफेक्ट है.

Advertisement
X
श्रीदेवी-अंक‍िता लोखंडे
श्रीदेवी-अंक‍िता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंक‍िता लोखंडे ने श्रीदेवी के लुक को किया रीक्रिएट
  • ब्लू साड़ी में नजर आईं खूबसूरत

काटे नहीं कटते दिन ये रात...गाना याद है. श्रीदेवी और अन‍िल कपूर की फिल्म मिस्टर इंड‍िया के इस हिट गाने में श्रीदेवी कमाल की नजर आईं थी. ब्लू या Turquoise कलर की साड़ी में श्रीदेवी के इस आइकॉन‍िक लुक को कई लोगों ने कॉपी किया है. कुछ ऐसा ही लुक टीवी एक्ट्रेस अंक‍िता लोखंडे ने भी अपनाया है. उनके इस लुक को फैंस ने श्रीदेवी के आइकॉन‍िक लुक से तुलना की है. 

Advertisement

अंक‍िता ने प्लेन ब्लू साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. मैच‍िंग ब्लाउज और कानों में मैच‍िंग कलर के स्टाइल‍िश झुमकों में अंक‍िता ने श्रीदेवी का वही आइकॉन‍िक लुक रीक्रिएट कर दिया है. बैकग्राउंड में नीला आसमान और पोज देती ब्लू साड़ी में अंक‍िता, एकदम प‍िक्चर परफेक्ट है. 

पायलट को पसंद नहीं आया Arya Babbar का जोक, कॉकपिट में बुलाया, एक्टर ने भी लगा दी क्लास

उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. किसी ने उन्हें गॉर्ज‍ियस कहा तो कोई उनपर फिदा नजर आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'आप श्रीदेवी जी की याद दिलाती हैं.' दूसरे ने लिखा- 'मैज‍िकल ब्यूटी'. कुछ ऐसे ही तारीफों भरे कॉम्प्लीमेंट्स और भी देखने को मिले. 

पव‍ित्र रिश्ता 2.0 में नजर आ रहीं अंक‍िता 

वर्कफ्रंट पर अंक‍िता को इस वक्त पव‍ित्र रिश्ता 2.0 में देखा जा रहा है. इस सीर‍ियल में अंक‍िता, अर्चना के रोल में और शाह‍िर शेख, मानव के किरदार में नजर आ रहे हैं. पव‍ित्र रिश्ता के इस सेकेंड पार्ट में शाह‍िर शेख ने सुशांत सिंह राजपूत की जगह ली है. और उन्हें भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

Kajal Aggarwal Baby Shower: पूरी हुई काजल अग्रवाल की गोद भराई की रस्म, चेहरे पर दिखी मां बनने की खुशी

पिछले साल दिसंबर में अंक‍िता और विक्की जैन ने ग्रैंड वेड‍िंग की थी. दुल्हन के लिबास में अंक‍िता का रॉयल लुक देखने लायक था. शादी के बाद गृह प्रवेश और बाकी फंक्शंस से अंक‍िता ने कई तस्वीरें साझा की है. वे पति के साथ अपनी मैर‍िड लाइफ का हर पल एंजॉय कर रही हैं.  

 

Advertisement
Advertisement