टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन जी5 पर 28 जनवरी से प्रीमियर होने जा रहा है. इस शो के पहले सीजन में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे नजर आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत उर्फ शो के मानव के बारे में बात की. शो के दूसरे सीजन में शाहीर शेख ने मानव की भूमिका निभाई है. अंकिता शो में अर्चुना की भूमिका में नजर आई थीं. बता दें कि सुशांत का निधन 14 जून, 2020 में हुई. वह बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे.
अंकिता के दिल के करीब है अर्चना का किरदार
इंडिया टुडे संग बातचीत में अंकिता ने कहा, "सुशांत हमेशा पहले मानव रहेंगे. ऑडियन्स को हमेशा हमारी केमिस्ट्री पसंद आई. मुझे लगता है कि शायद इसलिए वे हमें याद करते हैं. हमारी पुरानी ऑडियन्स के लिए सुशांत ही मानव रहेंगे. ये उनका हमारे लिए प्यार है." अंकिता और सुशांत को सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था. साल 2009 से 2014 तक जी टीवी पर प्रसारित हुआ था. दोनों छह साल तक रिलेशनशिप में रहें, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
अपने किरदार के बारे में अंकिता ने कहा कि पवित्र रिश्ता मेरे दिल के बहुत करीब है. ऐसे में मेरे लिए अर्चना का किरदार निभाना बहुत मुश्किल नहीं रहा. बतौर एक्टर, मैं टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच कोई भेदभाव नहीं करती. मेरा यह सीरियल ओटीटी पर प्रसारित होगा. मुझे लगता है कि आपको सिर्फ अपना बेस्ट करना चाहिए. मैंने किया. आखिरकार यह सारा टीमवर्क होता है. मुझे सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.
अंकिता लोखंडे ने किसलिए की शादी? बोलीं- 'पार्टी करने और पैसे खर्च करने के लिए'
'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे लाइमलाइट में आई थीं. साल 2019 में अंकिता ने बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में यह नजर आई थीं. आखिरी बार अंकिता को 'बाघी 3' में यह नजर आई थी. हाल ही में अंकिता ने विक्की जैन संग शादी रचाई है. दोनों ही साथ में बहुत खुश हैं. कई साल तक डेट करने के बाद दोनों ने रिश्ते को अगले पढ़ाव पर लेकर जाने का प्लान किया.