scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने 'अर्चना' बन के दिया सुशांत को ट्रिब्यूट, वायरल हुआ वीडियो

Zee Rishtey Awards 2020 में अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान अंकिता लोखंडे ने 'पवित्रा रिश्ता' की अर्चना बनकर अपने मानव को याद किया. Zee Rishtey Awards 2020 में अंकिता लोखंडे ने बहुत की शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. इस परफॉरमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे

शनिवार शाम Zee Rishtey Awards 2020 का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड शो में टीवी के बहुत से जाने-माने सितारों ने शिरकत की. शब्बीर आहलूवालिया, सृति झा, श्रद्धा आर्या, जूही परमार, कृष्णा कौल संग अंकिता लोखंडे इस अवॉर्ड शो में पहुंचीं. अंकिता लोखंडे का इस अवॉर्ड शो में आने का खास मकसद था. 

Advertisement

अंकिता का सुशांत को ट्रिब्यूट

Zee Rishtey Awards 2020 में अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान अंकिता लोखंडे ने 'पवित्रा रिश्ता' की अर्चना बनकर अपने मानव को याद किया. Zee Rishtey Awards 2020 में अंकिता लोखंडे ने बहुत की शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. इस परफॉरमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में अंकिता लोखंडे सीरियल को येलो साड़ी पहने देखा जा सकता है. वह अपने डांस पार्टनर संग सीरियल पवित्र रिश्ता के टाइटल ट्रैक पर डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के इस ट्रिब्यूट का वीडियो वायरल हो रहा है. अंकिता लोखंडे को अर्चना के रुप में देखकर फैंस को एक बार फिर से उनके शो की याद आ रही है. ऐसे में सुशांत के किरदार मानव की याद कर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chipku Media (@chipkumedia)

फैन्स के लिए कुछ करना चाहती थीं एक्ट्रेस

सुशांत सिंह राजपूत को याद करके अंकिता लोखंडे भी पुरानी यादों में खो गई हैं. बता दें कि Zee Rishtey Awards 2020 के रेड कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा था, ''इस बार कुछ खास है आप सबके लिए. सुशांत सिंह राजपूत के सभी फैंस को मैं ये तोहफा देना चाहती हूं. मुझे पता है कि लोग सुशांत सिंह राजपूत को बहुत प्यार करते हैं. ये मेरी एक छोटी से कोशिश हैं सुशांत के फैंस के लिए.''

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें सुशांत सिंह राजपूत की तो उन्होंने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा ली थी. सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया इस बात से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की शुरुआत की थी. हालांकि बाद में यह मामला सीबीआई के पास चला गया. अब फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि सीबीआई कब सुशांत की मौत के राज को खोलेगी.

 

Advertisement
Advertisement