scorecardresearch
 

सुशांत की बरसी से पहले अंकिता को याद आया 'पवित्र रिश्ता', शेयर किया ये वीडियो

अंकिता और सुशांत की जोड़ी इस शो से हिट हुई थी. स्क्रीन पर पति पत्नी का किरदार निभाते हुए दोनों रियल लाइफ में भी दिल दे बैठे थे. 6 साल तक उनका अफेयर चला था. लेकिन शादी से पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था. 

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का शो पवित्र रिश्ता टीवी के पॉपुलर शोज में से है. इस शो को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. शो में अंकिता ने अर्चना और सुशांत ने मानव का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह की पहली बरसी से पहले इंस्टा स्टोरी पर पवित्र रिश्ता के सीन्स को एडिट कर बनाया गया एक फैनमेड वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

ऑनस्क्रीन हिट थी अंकिता-सुशांत की जोड़ी
वीडियो में सॉन्ग पियू बोले बैकग्राउंड में चल रहा है. अंकिता ने अर्चना के रोल में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें, अंकिता और सुशांत की जोड़ी इस शो से हिट हुई थी. स्क्रीन पर पति पत्नी का किरदार निभाते हुए दोनों रियल लाइफ में भी दिल दे बैठे थे. 6 साल तक उनका अफेयर चला था. लेकिन शादी से पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था. 

पेट्स को टहलाने निकलते हैं हमारे प्यारे सेलेब्स, उनका वेस्ट कौन उठाता है? रोहित रॉय का तंज
 

अंकिता लोखंडे

सुशांत की मौत का अंकिता को भी गहरा झटका लगा था. चाहे अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन अंकिता के दिल में सुशांत के लिए कोई निगेटिविटी नहीं थी. वे सुशांत को जिंदगी में आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती थीं.

Advertisement

सेक्शुएलिटी पर खुलासा करने के बाद सिंगर ने काट दिए बाल, ये है वजह

सुशांत के निधन के बाद उनके लिए न्याय मांगने की लड़ाई में अंकिता सबसे आगे रहीं. बता दें, सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. वे अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. पुलिस ने इसे सुसाइड बताया है. सुशांत के सुसाइड के लिए परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार बताया. 

 

Advertisement
Advertisement