पवित्र रिश्ता फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया से काफी कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, हर अपडेट आपको अंकिता की पोस्ट से मिल जाएगी. अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया को काफी एंजॉय करती हैं. अकसर ही अपने फैमिली मेम्बर्स या सेलिब्रेशन की फोटो अपने फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अंकिता ने तस्वीरों की कुछ सीरीज पोस्ट की जिनमें वो अपने भतीजे के साथ पोजिंग करती नजर आ रही हैं. भतीजे के साथ की इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी जमकर प्यार लुटाया है.
भतीजे के लिए कहा- 'लव ऑफ माई लाइफ'
अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों की सीरीज को शेयर कर लिखा- 'लव ऑफ माई लाइफ'. अंकिता अपने परिवार से कितनी जुड़ी हैं, ये तो उनके पोस्ट या आए दिन होते स्टेटस अपडेट से ही समझ आ सकता है. पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अपनी लाइफ में हो रही अमूमन हर एक्टीविटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. भतीजे के साथ खिंचवाई इन फोटोज में भी एक्ट्रेस की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती है. अंकिता ने अपने भतीजे को माथे पर किस किया. वहीं दूसरी तस्वीरों में बड़े प्यार से गले लगाती दिखी हैं. एक दूसरी फोटो में बच्चा भी बड़े प्यार से अंकिता को गालों पर किस कर रहा है.
शमिता-राकेश का हुआ ब्रेकअप? 6 महीने पहले हुआ प्यार, शादी की थी तैयारी!
राजकुमार राव का पत्नी संग धमाकेदार डांस, हुमा कुरैशी बोलीं- मेरा क्रेडिट कहां है?
अंकिता इससे पहले भी कई बार अपने परिवार की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कई बार घर के बच्चों को नहलाते, हल्दी बेसन का उबटन लगाते या अन्नप्राशन के सेरेमनी की अपडेट्स देते पोस्ट शेयर किए हैं. फैन्स को भी अंकिता का ये अंदाज काफी पसंद आता है. तभी तो अकसर ही एक्ट्रेस की तस्वीरों का कमेंट सेक्शन हार्ट इमोजी या क्यूट कमेंट्स से भर जाता है. अंकिता के चाहने वाले उनकी एक्टीविटी को देखते रहना काफी पसंद करते हैं.
आपको बता दें टीवी की ये फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ मणिकर्णिका और अजय देवगन की रनवे 34 में भी नजर आ चुकी हैं.