scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने भांजे-भांजी संग शेयर की फोटो, मस्ती के मूड में आईं नजर

अंकिता ने भांजे अबीर और भांजी अबीरा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. दोनों बच्चों के साथ अंकिता भी किसी बच्ची से कम नहीं लग रही हैं. वे भी उनके साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

सुशांत केस में लगातार बहस के बाद अंकिता लोखंडे ने अब खुद को इन मामलों से कुछ समय के लिए दूर कर लिया है. उन्होंने दो महीने पहले पर‍िवार में आए दो नन्हे मेहमानों संग अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की है. ये दो नए मेहमान और कोई नहीं बल्क‍ि अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन की बहन वर्षा के जुड़वां बच्चे हैं. 

Advertisement

अंकिता ने भांजे अबीर और भांजी अबीरा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. दोनों बच्चों के साथ अंकिता भी किसी बच्ची से कम नहीं लग रही हैं. वे भी उनके साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. इनमें अंकिता बेहद खुश देखी जा सकती हैं. वे लिखती हैं- 'प्यारे अबीर और अबीरा, हैप्पी 2 मन्थ्स मेरे क्यूटी पाई'. 

इससे पहले भी दोनों के जन्म पर अंकिता ने उनके साथ तस्वीर साझा की थी. उन्होंने पर‍िवार में उनका स्वागत करते हुए लिखा था- 'हमारा पर‍िवार खुश है, एक नई जिंदगी की शुरुआत हुई है. इन दो जुड़वां के जन्म से हमारा सर्कल और भी बड़ा हो गया है. स्वागत है अबीर और अबीरा'. 

बॉयफ्रेंड विक्की ने किया अंकिता को सपोर्ट

Advertisement

गौरतलब है कि सुशांत केस में ड्रग्स एंगल पर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनकी दोस्त श‍िबानी दांडेकर ने अंकिता पर निशाना साधा था. श‍िबानी ने कहा था कि अंकिता दो मिनट के फेम के लिए ये सब कर रही है. इसपर फैंस समेत कई सेलेब्स अंकिता के समर्थन में आए थे. अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने भी अंकिता को सपोर्ट करते हुए श‍िबानी पर तंज कसा था. 

 

Advertisement
Advertisement