मायानगरी यानी मुंबई में इस वक्त घर-घर में गणपति बप्पा का स्वागत किया जा रहा है. सेलेब्स भी अपने घर में गणपति के स्वागत में लगे हुए हैं. इस बीच अंकिता लोखंडे ने भी बप्पा को याद किया है. उन्होंने पिछले साल गणपति सेलिब्रेशन की शानदार थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अंकिता पीली साड़ी पहने मराठी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने नाक में नथ और जुड़ा बनाए बालों में सफेद फूलों का गजरा पहना हुआ है. मराठी लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अंकिता ने गणपति की पूजा करते, उनके सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते एक साथ कई फोटोज साझा किए हैं.
अंकिता ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'इस साल मैं गणपति बप्पा से मिलने का इंतजार कर रही हूं. गणपति बप्पा लौकर या'. अंकिता का यह हैप्पी पोस्ट काफी समय बाद देखने को मिल रहा है. इससे पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन की बहन की डिलीवरी पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने विकी की बहन की जुड़वां बच्चों को गोद में लिए एक तस्वीर साझा की थी जिसमें अंकिता खुश नजर आ रही थीं.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत से अंकिता भी हैरान रह गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग पर शुरू से ही अपना समर्थन दिखाया.