बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए फैन्स से गुहार लगाती नजर आ रही हैं. वे लगातार सुशांत की फैमिली के साथ खड़ी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैन्स संग अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में साड़ी में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे लुटेरा फिल्म के पॉपुलर ट्रैक 'हवा के झोंके गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. एक तो साड़ी में उनका लुक कहर ढा रहा है ऊपर से उनका डांस भी फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "साड़ी डांस और अच्छा म्यूजिक, क्या अद्भिुत मेल है." जहां अधिकतर फैन्स अंकिता के इस वीडियो पर उनके डांस की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस की याद दिलाई है और पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस का क्या हुआ.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता लोखंडे लगातार एक्टर के परिवार वालों के साथ खड़ी नजर आईं. इस केस में उनका नाम भी आया मगर एक्टर ने उसपर खास ध्यान नहीं दिया. उन्होंने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहीम में एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का भरपूर साथ दिया. सुशांत के निधन का अंकिता पर भी गहरा असर पड़ा. भले ही सुशांत उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं थे मगर दोनों फिर भी अच्छे दोस्त थे.
पवित्र रिश्ता से बढ़ी थीं नजदीकियां
साल 2009 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था. जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. इस सीरियल के बाद दोनों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी और दोनों रियल लाइफ कपल बन गए थे.