scorecardresearch
 

Ankita Lokhande wedding: शुरू हुआ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी का सेलिब्रेशन

Ankita Lokhande Vicky Jain pre wedding: सिर्फ विक्की ही नहीं. अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में अंकिता और विक्की हंसते हुए दिख रहे हैं. उनकी आंखों में नई जिंदगी को लेकर कई सपने और खुशियां दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता कैप्शन में लिखती हैं पवित्र. 

Advertisement
X
 अकिंता लोखंडे विक्की जैन
अकिंता लोखंडे विक्की जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता-विक्की की प्री-वेडिंग तस्वीरें
  • खूबसूरत तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

Ankita Lokhande Vicky Jain pre wedding: इस वेडिंग सीजन टीवी की फेवरेट बहू अकिंता लोखंडे भी विक्की जैन के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. शादी से पहले सोशल मीडिया पर दोनों की प्री-वेडिंग फोटोज छा गई हैं. अंकिता और विक्की की फैमिली में इनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इनके फैंस का दिल जीत रही हैं. 

Advertisement

अंकिता-विक्की का पवित्र रिश्ता
अकिंता लोखंडे और विक्की जैन काफी समय से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. शादी से पहले विक्की ने अपनी फ्यूचर पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में विक्की के सिर पर मुण्डावर बंधा हुआ है. वहीं अंकिता ने मेहंदी कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है. अंकिता के दोनों हाथों में हरी चूड़ियां काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

Katrina Kaif Special diet: शादी के लिये स्पेशल डाइट फॉलो कर रही हैं कटरीना कैफ, Carb को कहा NO

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Jain (@jainvick)

प्री-वेडिंग जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं हमसे(US) से प्यार करता हूं, लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त...' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाये. तस्वीरों में दोनों जितने खुश दिख रहे हैं, उससे पता चलता है कि इन दोनों को इस खास दिन का कितना इंतजार था. 

Advertisement

अंकिता ने भी शेयर की तस्वीरें
सिर्फ विक्की ही नहीं. अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में अंकिता और विक्की हंसते हुए दिख रहे हैं. उनकी आंखों में नई जिंदगी को लेकर कई सपने और खुशियां दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता कैप्शन में लिखती हैं पवित्र. 

वीकेंड से पहले Malaika Arora की तस्वीर ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, वायरल बिकिनी फोटो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसबंर के दूसरे हफ्ते में अंकिता और विक्की शादी करके लाइफ की नई शुरुआत कर सकते हैं. कुछ समय पहले अंकिता दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करती हुई भी दिखीं थीं. बैचलर पार्टी में उन्होंने जितना फन किया था. देखकर लगता है कि शादी में उससे डबल होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement