scorecardresearch
 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: शादी के बाद पति विक्की जैन को छेड़ती दिखीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब दोनों शादी के बाद की रस्मों में बिजी हैं. अंकिता-विक्की का एक पोस्ट वेडिंग वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो और विक्की शादी के बाद की रस्म करते दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट वेडिंग रस्म के दौरान अंकिता अपने पति विक्की जैन को छेड़ती भी दिखाई दीं. 

Advertisement
X
विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की की हुईं अंकिता
  • अंकिता-विक्की का क्यूट वीडियो वायरल
  • जूता चुराई की रस्म से परेशान हुए विक्की

2021 में कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गये. इनमें से कुछ सेलेब्स की शादियों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. इन्हीं में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की वेडिंग भी है. कटरीना कैफ और विक्की की शादी के बाद अब हर जगह अंकिता-विक्की की शादी के चर्चे हैं. अंकिता की ग्रैंड वेडिंग किसी ड्रीम वेडिंग जैसी थी. अंकिता-विक्की ने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से लेकर शादी तक की रस्मों को खूब एंजॉय किया. सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग तस्वीरें देख कर इनके चाहने वाले भी खुश दिखाई दिये. 

Advertisement

शादी के बाद विक्की को छेड़ती दिखीं अंकिता
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब दोनों शादी के बाद की रस्मों में बिजी हैं. अंकिता-विक्की का एक पोस्ट वेडिंग वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो और विक्की शादी के बाद की रस्म करते दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट वेडिंग रस्म के दौरान अंकिता अपने पति विक्की जैन को छेड़ती भी दिखाई दीं. 

Ankita Lokhande को पति ने गिफ्ट किया 50cr का प्राइवेट विला, सेलेब्स ने दिए लाखों के तोहफे!

रेड साड़ी और हरी चूड़ियों में अंकिता काफी प्यारी लग रही हैं. उस पर उन्होंने ट्रे़डिशनल झुमकियां पहनी हुई थीं, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिये थे. अब बात करते हैं रस्म की. वीडियो में अंकिता-विक्की के सामने आटे से भरी दो थालियां रखी हुई हैं, जिस पर उन्हें नाम लिखना है. विक्की काफी ध्यान से रस्म पूरी करते दिखाई दे रहे थे. तभी अंकिता बीच में उन्हें छेड़ते हुए कहती हैं 'मंकू'. अंकिता के मुंह से मंकू सुनकर विक्की रुकते हैं और हंसने लगते हैं. वीडियो में दोनों हंसते हुए इतने क्यूट लग रहे हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करेगा.

Advertisement

Bigg Boss 15, 16 Dec 2021 Written Updates: निशांत संग लड़ाई के बाद रोईं देवोलीना, सिद्धार्थ के नाम पर रश्मि को सुनाई खरी-खोटी 

जूते चुराई में परेशान हुए विक्की
कोई भी इंडियन वेडिंग जूता चुराई रस्म के बिना अधूरी मानी जाती है. अंकिता और विक्की की शादी में भी ये रस्म हुई. वीडियो में अंकिता की बहनों को अपने जीजू से जूता चुराई मांगते हुए देखा गया. जीजा-साली देर तक जूते पर डील करते रहे, जिसके बाद फाइनल डील 11 हजार रुपये पर आकर डन हुई. बेचारे विक्की वीडियो में काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. 

अंकिता को शादी में पति से मिला प्राइवेट विला 
शादी के बाद विक्की ने अपनी वाइफ अंकिता को एक प्राइवेट विला गिफ्ट किया है. आलीशान विला मालदीव में है जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है. विक्की के अलावा अंकिता लोखंडे को उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी काफी महंगे तोहफे दिये हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबित, टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर ने अंकिता लोखंडे को 50 लाख रुपये का गिफ्ट दिया है. एकता के अलावा माही विज ने अपनी दोस्त को 15 लाख रुपये की सब्यासाची कलेक्शन की खूबसूरत सी साड़ी दी है. 

 

Advertisement
Advertisement