scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने 7 साल बाद पहनी 'पवित्र रिश्ता' शो की साड़ी, देखें Then-Now लुक

अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो फोटोज का कोलाज शेयर किया है. कोलाज फोटो में अंकिता एक ही साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. लेकिन खास बात यह है कि अंकिता की पहली फोटो साल 2014 की है और उसी साड़ी में दूसरी फोटो साल 2021 की है. हालांकि, दोनों फोटोज में अंकिता के पोज- उनका लुक और स्टाइल काफी अलग हैं. 

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता लोखंडे ने 7 साल बाद पहनी अपनी ब्लू साड़ी
  • एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटोज
  • तस्वीरों में खूबसूरत लग रहीं अंकिता

फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने हिट शो पवित्र रिश्ता के रिबूट की शूटिंग कर रही हैं. इस शो से अंकिता को एक बड़ी पहचान मिली है. इस शो के पहले सीजन के दौरान साल 2014 में अंकिता ने एक ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी और अब 7 साल के लंबे समय के बाद अंकिता एक बार फिर उसी साड़ी में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे का Then-Now लुक

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो फोटोज का कोलाज शेयर किया है. कोलाज फोटो में अंकिता एक ही साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. लेकिन खास बात यह है कि अंकिता की पहली फोटो साल 2014 की है और उसी साड़ी में दूसरी फोटो साल 2021 की है. हालांकि, दोनों फोटोज में अंकिता के पोज- उनका लुक और स्टाइल काफी अलग हैं. 

अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- वही साड़ी, वही मैं, सिर्फ समय बदल गया. फोटो में अंकिता के Then एंड Now लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की खूब सराहना कर रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन से फैन ने पूछा- कैसी है उनकी कार Lamborghini Urus? एक्टर बोले- एवरेज कम देती है 

अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम स्टोरी

Alaya F ने मालदीव वेकेशन से बिकिनी में शेयर कीं स्टनिंग फोटोज, फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी किया एन्जॉय 

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग जल्द शादी करेंगी अंकिता!

बता दें कि पवित्र रिश्ता 2 सीरियल एकता कपूर के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता का सेकंड सीजन है. इस शो के दूसरे पार्ट में अब शाहीर शेख मानव का रोल प्ले कर रहे हैं. अंकिता संग उनकी केमिस्ट्री को भी पसंद किया जा रहा है. वहीं रियल लाइफ की बात करें तो अंकिता विक्की जैन को डेट कर रही हैं. दोनों के जल्द शादी करने की भी खबरें हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement