scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने लिखी बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए पोस्ट, फैन्स बोले- वाह, क्या जोड़ी है

अंकिता लिखती हैं कि मेरे लिए यह छोटी-छोटी चीजें मायने रखती हैं. हम दोनों ने साथ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. तुमने मेरे से वादा किया था कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा. तुमने हमेशा अपना वादा पूरा किया और मेरे साथ खड़े रहे. इसके लिए मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी. मेरे लिए यह काफी चैलेंजिंग साल रहा और मैं जानती थी कि तुम मेरे साथ खड़े हो. मैं नहीं जानती कि तुम्हारे बिना मैं क्या करूंगी. मैं तुमसे और भी प्यार करने लगी हूं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग पोस्ट शेयर करती हैं. फैन्स को कपल गोल्स भी देती हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज हैं जो अक्सर वायरल होते हैं. अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के लिए एक खूबसूरत सी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने विक्की का शुक्रिया अदा किया है, उन्हें हर तरह से, हर मुश्किल में सपोर्ट करने के लिए. 

Advertisement

अंकिता ने लिखा यह पोस्ट
अंकिता ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस लिखती हैं, "डियर विक्की, तुम मेरे साथ तब थे जब मैं मुश्किल घड़ी में थी. तुम हमेशा पहले इंसान रहे मेरे से यह पूछने वाले कि मैं कैसी हूं, क्या मुझे किसी चीज में मदद चाहिए? और क्या मुझे कहीं बाहर जाना है, जिससे मैं अपने दिमाग को साफ कर सकूं. तुम हमेशा मेरे लिए परेशान हुए और मैंने तुम्हें हमेशा कहा कि मैं ठीक हूं, क्योंकि मैं जानती थी कि मेरे पास तुम्हारा साथ है. मैं तुम्हें शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि तुम दुनिया के सबसे बेस्ट बॉयफ्रेंड हो. मुझे तुम्हें यह बताने की जरूरत ही नहीं पड़ती कि मुझे क्या चाहिए. तुम हमेशा से जानते रहे कि आखिर मुझे क्या चाहिए. तुम्हारा शुक्रिया, मुझे हमेशा एक रानी की तरह ट्रीट करने के लिए. मेरे लिए वक्त निकालने के लिए फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए, तुम कितने भी बिजी क्यों न रहो. मेरे परिवार के साथ अच्छा बॉन्ड बनाने के लिए और मेरे दोस्तों संग हैंगआउट करने के लिए भी."

Advertisement

अंकिता आगे लिखती हैं कि मेरे लिए यह छोटी-छोटी चीजें मायने रखती हैं. हम दोनों ने साथ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. तुमने मेरे से वादा किया था कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा. तुमने हमेशा अपना वादा पूरा किया और मेरे साथ खड़े रहे. इसके लिए मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी. मेरे लिए यह काफी चैलेंजिंग साल रहा और मैं जानती थी कि तुम मेरे साथ खड़े हो. मैं नहीं जानती कि तुम्हारे बिना मैं क्या करूंगी. मैं तुमसे और भी प्यार करने लगी हूं. 

अंकिता लोखंडे की सोशल मीडिया पर वापसी, बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग लिए बारिश के मजे, Photos

अंकिता आखिर में लिखती हैं कि मैं सोचती थी कि मुझे फिर कभी प्यार या खुशी नहीं मिलेगी, यह देखते हुए कि मेरा दिल टूट चुका है और पिछले कुछ सालों में मैं काफी मुश्किलों से गुजरी हूं. फिर मैं एक दिन तुमसे मिली. तुमने मुझमें विश्वास जताया. हम दोनों को प्यार हुआ और हम दोनों ही फिर वैसे कभी नहीं रहे. तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए और दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बनाने के लिए भी. उस प्यार का शुक्रिया, जिसने मुझे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया. विक्की हैट्स ऑफ तुम्हें मुझे सपोर्ट करने के लिए. मैं तुमसे वादा करती हूं कि दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें दूंगी जो तुम डिजर्व करते हो. जरूरी है अपने पार्टनर की सराहना करना जो वह आपके लिए करता है. हर आदमी इस स्थिति को हैंडल नहीं कर सकता है, जैसे तुमने किया. हर चीज के लिए शुक्रिया. रिस्पेक्ट, प्यार हमेशा के लिए, विक्की जैन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement