scorecardresearch
 

बल्लेबाज के गार्ड लेते ही फील्डर कपड़े उतारने लगा, और फिर...

क्रीज पर पहुंचकर बल्लेबाज ने गार्ड लिया और गेंद का इंतजार करने लगा. तभी पास में खड़े फील्डर ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए, बस फिर क्या था बल्लेबाज बोल्ड हो गया. यही नहीं भद्रजनों के इस खेल में फील्डर ने बल्लेबाज के बोल्ड होने के बाद बड़ी बेरुखी दिखाते हुए उसे मैदान से बाहर निकल जाने का इशारा भी किया.

Advertisement
X

क्रीज पर पहुंचकर बल्लेबाज ने गार्ड लिया और गेंद का इंतजार करने लगा. तभी पास में खड़े फील्डर ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए, बस फिर क्या था बल्लेबाज बोल्ड हो गया. यही नहीं भद्रजनों के इस खेल में फील्डर ने बल्लेबाज के बोल्ड होने के बाद बड़ी बेरुखी दिखाते हुए उसे मैदान से बाहर निकल जाने का इशारा भी किया.

Advertisement

ये तो सिर्फ ट्रेलर है अभी पूरी क्रिकेट लीग बाकी है. जी हां आप तो जानते ही हैं कि इस देश में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है. शायद इसे ही भुनाने के लिए देश में एक और क्रिकेट लीग 'बॉक्स क्रिकेट लीग' शुरू हो गई है. इस बार चौके-छक्के जड़ने के लिए टीवी के सितारे क्रिकेट के मैदान पर उतर रहे हैं.

इस क्रिकेट लीग में 6 टीमें भाग ले रही हैं. हालांकि इस लीग का पहला सीजन आयोजित हो चुका है, लेकिन पहले सीजन में इसे टीवी पर नहीं दिखाया गया. अब इस क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन दिसंबर में शुरू होने जा रहा है और इस बार इसे सोनी चैनल पर दिखाया जाएगा.

बॉक्स क्रिकेट लीग में मुंबई मस्तराम, दिल्ली फुकरे, जयपुर जोशीले, घैंट पंजाबीज, सूरमा भोपाली, बाबू मोशाय नाम से 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement