scorecardresearch
 

Sa Re Ga Ma Pa में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, बोले- सपना हुआ पूरा

इस साल जी टीवी 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन वापस लेकर आ रहा है. म्यूजिक की दुनिया के कई दिग्गज कलाकार यहां जज की कुर्सी संभालेंगे. इनमें से एक अनु मलिक हैं.

Advertisement
X
अनु मलिक
अनु मलिक

पिछले 30 सालों में जी टीवी पर कई सिंगिंग रियलिटी शोज को देखा गया. इसमें 'अंताक्षरी', 'सा रे गा मा पा', 'डांस इंडिया डांस' और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' जैसे शोज शामिल रहे. और सभी हिट हुए. दर्शकों ने सभी को जमकर पसंद किया. सोशल मीडिया पर सभी शोज की खूब चर्चा रही. और देश को एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर्स मिले. टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो ने टीवी पर अपनी धाक जमाई. इस साल जी टीवी 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन वापस लेकर आ रहा है. म्यूजिक की दुनिया के कई दिग्गज कलाकार यहां जज की कुर्सी संभालेंगे. इनमें से एक अनु मलिक हैं. 

Advertisement

शुरू होने जा रहा 'सा रे गा मा पा'
एवरग्रीन सिंगर-कंपोजर अनु मलिक, शो में जज की कुर्सी संभालेंगे. इनके साथ हिमेश रेशमिया और नीति मोहन होंगे. बता दें कि अनु मलिक, फिल्म इंडस्ट्री को कई पॉपुलर हिट गाने दे चुके हैं. इनकी एक लेगेसी रही है. 'बॉर्डर' फिल्म का गाना 'संदेसे आते हैं' दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. आज भी जब भी लोग इस गाने को सुनते हैं, उनकी आंखें नम हो जाती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अनु मलिक के कुछ गाने तो ऐसे रहे हैं जो पार्टी में जान डाल देते हैं. इनमें 'चुराके दिल मेरा', 'ऊंची है बिल्डिंग' जैसे गाने शामिल हैं. इसके अलावा कुछ रोमांटिक गाने हैं, जैसे 'मोह मोह के धागे', 'तुमसे मिलके दिल का' और 'ये काली काली आंखें' शामिल हैं. 

अनु मलिक करेंगे शो को जज
देखा जाए तो अनु मलिक जब भी किसी रियलिटी शो को जज करते हैं तो उनकी प्रेजेंस से लोग काफी इंप्रेस होते हैं. इनके मजाक और जोक पर हर कोई ठहाके लगाकर हंसता नजर आता है. 'सा रे गा मा पा' में भी अनु मलिक अपने इसी ह्यूमर को लेकर आएंगे और शो में चार चांद लगा देंगे, दर्शक ऐसी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. शो में वापसी करने को लेकर अनु मलिक ने कहा- 'सा रे गा मा पा' में वापसी करना वो भी बतौर जज मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. ऐसा लग रहा है कि मैं घर वापसी कर रहा हूं. नए टैलेंटेड सिंगर्स को परखने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और मैं चाहता हूं कि मेरी तरह सभी के सपने पूरे हों. 

Advertisement

"इस म्यूजिकल जर्नी में मैं लोगों को गाइड करने और नर्चर करने के लिए एक्साइटेड हूं. हिमेश और नीति के साथ मैं जज की कुर्सी शेयर करूंगा. दोनों ही शानदार सिंगर्स हैं. कोशिश करूंगा कि इस बार भई मैं दर्शकों को अपने ह्यूमर से एंटरटेन कर पाऊं. मेरे लिए कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस मायने रखती है. मैं चाबता हूं कि ऑडियन्स एंटरटेन रहे."

बता दें कि शो के ग्राउंड ऑडिशन्स होने वाले हैं. 'सा रे गा मा पा' की टीम कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जाएगी, जहां से एक से बढ़कर एक नए टैलेंट को चुनेगी. आखिर में मेगा राउंड होगा, जहां से करीब 12-13 फाइनल कंटेस्टेंट्स चुने जाएंगे. इसके बाद शो टीवी पर टेलीकास्ट होगा. 

 

Advertisement
Advertisement