scorecardresearch
 

कॉमेडी शो 'मजाक मजाक में' हरभजन सिंह की जगह लेंगे अनु मलिक...

लाइफ ओके के शो 'मजाक मजाक में' के जज क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर बेटी का जन्म हुआ जिसकी वजह से वह कुछ दिन अपनी बेटी के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं. इसीलिए अब वह इस शो में नजर नहीं आएंगे...

Advertisement
X
हरभजन सिंह और अनु मलिक
हरभजन सिंह और अनु मलिक

क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा के घर बेटी का जन्म हुआ जिसकी वजह से भज्जी लंदन में कुछ और वक्त गुजारना चाहते हैं. तो लाइफ ओके के शो 'मजाक मजाक में' में भज्जी की जगह पर अब संगीतकार अनु मलिक आने वाले हैं जिन्होंने टेलीविजन पर पहले इस तरह का कार्यक्रम नहीं किया है.

शो के निर्माताओं ने भज्जी के लौट कर आने तक संगीतकार अनु मलिक की सेवाएं ली हैं. इसके बारे में पूछे जाने पर अनु ने कहा, 'यह अनुभव कुछ हटकर होगा. लोगों को मुझे सिर्फ संगीत के साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. मुझे खुशी है कि मैं इस बार कॉमेडी रियालिटी शो नहीं एक कॉमेडी रियालिटी शो जज कर रहा हूं.' उन्हें शो में देखना दिलचस्प होगा.

अनु इससे पहले भी कई रियालिटी शो जज कर चुके हैं जिसमें से 'इंडियन आइडल' और 'इंटरमेंट के लिए कुछ भी करेगा' काफी फेमस रहे हैं.

Advertisement
Advertisement