scorecardresearch
 

छोटे पर्दे ने प्रगति की है: अनुज सचदेवा

छोटे पर्दे के कलाकार अनुज ने कहा कि टीवी चैनलों को टेलीविजन रेटिंग पॉइन्ट्स (टीआरपी) से दूर रहना चाहिए.

Advertisement
X
अनुज सचदेवा
अनुज सचदेवा

Advertisement

'फिर सुबह होगी' और 'छनछन' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता अनुज सचदेव का कहना है कि छोटे पर्दे ने यकीनन प्रगति की है. अनुज बॉलीवुड फिल्म 'लव शगुन' में भी दिखाई देंगे.

उन्होंने ने बताया, 'टीवी ने जहां से शुरुआत की थी, वहां से अब तक उसने काफी प्रगति की है. हम अब कहानी को अलग अंदाज में दिखाने के लिए तैयार हैं. उदाहरण के लिए 'सिया के राम' में रामायण को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है. यह देखना सुखद है कि निर्माता नए तरीके सोचने लगे हैं.'

हालांकि अनुज ने कहा कि टीवी चैनलों को टेलीविजन रेटिंग पॉइन्ट्स (टीआरपी) से दूर रहना चाहिए. अनुज ने कहा, 'काश हम टीआरपी से दूर रह पाएं, ताकि हम वैसे कार्यक्रम बना पाएं जैसे हम बनाना चाहते हैं.' 'लव शगुन' में अनुज के साथ निधि सुब्बईया और शमिन मन्नान भी हैं.

Advertisement

संदेश नायक के निर्देशन में बनी फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement