अपने ह्यूमर से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा कुछ दिनों पहले उस समय कोंट्रोवर्सी में फंस गए जब उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बीएमसी उनसे अंधेरी में ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख रुपये घूस मांग रही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा था कि क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?
इसके बाद पब्लिक का जबरदस्त रिएक्शन आया. बहुत सी पॉलिटिकल पार्टियां कपिल को धमकाने लगीं. कपिल को उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' को बंद करने की धमकी भी दी जाने लगी.
अब इस मुद्दे पर अनुपम खेर ने अपनी राय रखी है. एक वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान अनुपम ने कहा, 'मैं कपिल के रिएक्शन से थोड़ा हैरान था. यह नहीं है कि उन्होंने जो कहा वो गलत था लोकिन मैं सोचता हूं कि उन्हें अपनी बात सही तरीके से सही व्यक्तियों तक चाहिए थी. लेकिन प्रधानमंत्री से सीधे ऐसी बात कहना ठीक नहीं. लेकिन जब वो ऐसा कर रहे थे तो जरूर वो बहुत गुस्से में होंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें जवाब दिया और उनका नाम पूछा जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.'