Anupama Anuj Wedding: पिछले दो सालों से अनुपमा सीरियल टेलीविजन का नंबर वन शो बना हुआ है. हालांकि, बीच में शो की टीआरपी थोड़ी लुढ़की थी. पर अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी ने वो भी संभाल लिया. शो में फैंस को अनुज-अनुपमा का रोमांस काफी पसंद आया. इसलिये मेकर्स ने दोनों की शादी कराने का फैसला कर लिया. कल तक वनराज और सास लीला शाह के ताने सुनने वाली अनुपमा, अनुज की दुल्हनिया बन गई है.
अनुज-अनुपम की अनोखी कहानी
अगर अनुपमा दुनिया को फॉलो करेगी, तो भला वो अनुपमा कैसे रहेगी. अनुपमा को हमेशा ही कुछ अलग करना होता है. ऐसे में उसे अनुज का साथ मिलता है, तो फिर सोने-पे-सुहागा हो जाता है. अनुज और अनुपमा की वेडिंग भी खास स्टाइल में हुई. दोनों ने सात वचन लेने के बजाये सिर्फ एक शब्द से अपने अटूट रिश्ते की नींव रखी. वो खास शब्द है 'सम्मान'. अनुज-अनुप ने वेडिंग डे पर 'सम्मान' कहकर हमेशा के लिये एक-दूजे का साथ निभाने का वादा किया.
Dhaakad Review: सही मायनों में एक्शन क्वीन निकलीं कंगना, बस कहानी धोखा दे गई
नहीं चोरी हुए जूते
टेलीविजन की अनोखी शादी में अनुपमा की फैमिली ने अनुज के जूते ना चुरा कर उसका मोबाइल चोरी किया. घरवालों ने सोचा कि सबकी तरह अनुज की जान मोबाइल में अटकी होगी. इसलिये उन्होंने जूता चुराई रस्म के दौरान जूते ना चुरा कर उसका फोन ले लिया. पर शायद उन्हें पता नहीं था कि अनुज की जान फोन नहीं, बल्कि अनुपमा में बसती है. इसलिये फोन चोरी होने पर अनुज को कोई खास फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया.
सलमान की भाभी ने बदला नाम, Sohail Khan से अलग होने से पहले इंस्टाग्राम पर किया अपडेट
शो के फैंस को अनुपमा और अनुज की शादी का बेसब्री से इंतजार था. दुल्हन के जोड़े में अनुपमा बिल्कुल अप्सरा सी लगीं. वहीं दूल्हा बन कर अनुज भी काफी जचे. अनुपमा वेडिंग एपिसोड को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. अनुज और अनुपमा की वेडिंग पिक्चर्स भी इंटरनेट पर इधर-उधर शेयर की जा रही हैं. चलो भाई शादी तो हो गई. अब दुआ है कि शो में इनकी जोड़ी फैंस को यूंही एंटरटेन करती रहे, जैसे अब तक करती आई है. अनुज-अनुपमा को शादी की ढेर सारी बधाई.