पॉपुलर शो अनुपमां टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो के हर एक्टर को काफी पसंद किया गया. पारस कलानवत शो में समर शाह का रोल निभा रहे हैं. पारस ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बना ली है. पर्सनल लाइफ में पारस ने बीते दिनों काफी मुश्किल में बिताए. पहले उन्हें कोरोना हो गया. उससे ठीक हुए तो उनके पिता का निधन हो गया. पिता की डेथ के बाद काम शुरू करने को लेकर पारस ने रिएक्ट किया है.
पारस कलानवत ने कहा ये
पिंकविला से बातचीत में पारस ने कहा- जब ये हादसा हुआ तो उसके 5-6 दिन बाद फैमिली के हर सदस्य ने कहा कि काम पर वापस जाना जरूरी है. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता मुझे क्या बनाना चाहते थे. वो मुझे इस इंडस्ट्री में आसमान छूते देखना चाहते हैं. मैंने सोचा कि ये उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए जरूरी है और मुझे काम पर वापस जाना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि ऑडियंश समर को भूले और उसके बिना शो को देखे.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से क्यों बेटे को छीन रहे थे अभिनव? एक्टर ने खोले कई सीक्रेट
आगे पारस ने कहा कि काम करते वक्त वो सबकुछ भूल जाते हैं. उन्होंने कहा- मुझे उस तरह की वाइब मिलती है और मैं इमोशनल हो जाता हूं, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल करता हूं और सीन करता हूं. मैं उस तरह का व्यक्ति हूं, जो किसी को ये पता लगने नहीं देता कि मैं किससे गुजर रहा हूं और कैसे डील कर रहा हूं. मैं अपने कास्ट, क्रू मेंबर, या किसी को भी ये नहीं बताता.
कोरोना मरीजों के मसीहा बने टीवी के 'राम' गुरमीत, खोला कोविड हॉस्पिटल
शो की बात करें तो इन दिनों वनराज और अनुपमा के तलाक का प्लॉट चल रहा है.