scorecardresearch
 

अनुपमा के मेकर्स ने कर दी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ये सीन, Viral हुए जेठालाल के Meme

टीवी के पॉपलर शो अनुपमा में आजकल ट्विस्ट एंड टर्न का दौर चल रहा है. हाल ही में पाखी को पड़ने वाले चांटे का सीन वायरल हुआ था. अब उसका फॉलोअप वायरल हो रहा है. जी हां, क्योंकि उस सीन में मेकर्स ने ऐसी मिस्टेक कर दी है कि बस क्या कहें. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

Advertisement
X
अनुपमा (रूपाली गांगुली) और पाखी (मुस्कान बमने)
अनुपमा (रूपाली गांगुली) और पाखी (मुस्कान बमने)

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में आजकल ट्विस्ट एंड टर्न का दौर चल रहा है. हाल ही में अपने बेटी पाखी को चांटा मारती अनुपमा का वीडियो जमकर वायरल हुआ. सीरियल को पसंद करने वाले व्यूवर्स को अनुपमा का ये मूव बेहद पसंद आया. या यूं कहें कि सिर्फ पसंद नहीं आया बल्कि दिलों दिमाग पर छा गया. इस सीन के लिए दर्शकों मे जहां अनुपमा को जमकर प्रेज किया, वहीं अब जमकर खिल्ली भी उड़ रही है. 

Advertisement

एक सेकेंड में बदला अमाउंट

हाल ही में पाखी को पड़ने वाले चांटे का सीन वायरल हुआ था. अब उसका फॉलोअप वायरल हो रहा है. जी हां, क्योंकि उस सीन में मेकर्स ने ऐसी गलती कर दी है कि बस क्या कहें. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं. सीरियल में फिलहाल चल रहे सीक्वेंस के दौरान दिखाया जाता है कि बरखा, पाखी से 64 लाख रुपये का बिल साइन करवाती है. जो कि उस ज्वेलरी का बिल है जिसे पाखी ने खरीदा है. इसी बीच अधिक की एंट्री होती है और वो पाखी पर चिल्लाता है. बिल को मोड़कर जमीन पर फेंक देता है. अनुपमा ये सब देख लेती है. अनुपमा उस बिल को उठाती है और उसका अमाउंट अब 60 लाख रुपये का शो करता है. 

एक ही सेकेंड में ये अमाउंट कैसे बदला? बिल फेंकने से उठाने तक में 4 लाख का डिस्काउंट मिल गया. इतना ही नहीं बिल पर साइन किए पाखी शाह से पाखी कपाड़िया बन गया. इस बात पर सोशल मीडिया पर सीरियल की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है. यूजर्स सोच रहे हैं कि ये कैसे हो गया? वहीं कुछ लोग बिल पर लिखे शॉप की दुकान का नाम पढ़कर मजे ले रहे हैं. बिल पर शॉप का नाम जेठालाल ज्वेलर्स लिखा हुआ है.

Advertisement

आइये आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स...

राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर ये सीरियल जब-तब चर्चा का हॉट टॉपिक बन ही जाता है. अनुपमा का लगभग हर क्लाइमैक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. अनु और अनुज की शादी से लेकर पाखी और अधिक की अचानक होने वाली शादी तक, फैंस हर सीन को ट्विटर पर डिस्कस करते नजर आए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल के अगले किस सीन पर फैंस मीम बनाना पसंद करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement