
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा अपने ड्रामैटिक कॉन्टेंट के लिए काफी फेमस रहता है. अक्सर ही शो का कोई ना कोई सीक्वेंस वायरल हो ही जाता है. हाल ही में अनुपमा का अपनी बेटी पाखी को चांटा मारने का सीन काफी वायरल हुआ था. वायरल भी ऐसा कि सोशल मीडिया पर मीम्स तक बनने लगे थे.
अब अनुपमा का कैरेक्टर रुपाली गांगुली प्ले कर रही हैं, और वो कौन हैं? ये तो सभी को मालूम है. लेकिन उनके हाथों थप्पड़ खाने वाली पाखी यानी मुस्कान बामने कौन हैं? ये सवाल सभी के मन में कौंध गया. तो सोचिए मत चलिए हम आपके बताते हैं, कि आखिर मुस्कान कौन हैं.
पाखी से उलट है मुस्कान का नेचर
अनुपमा की बिगड़ैल बेटी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने असल में पाखी से बिल्कुल अलग हैं. उनके परिवार का कहना है कि मुस्कान एकदम प्यारी बच्ची हैं. वो हमेशा बड़ों की बात सुनती हैं.
मुस्कान बामने की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े नौ लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में मुस्कान अपनी एक फैमिली पिक्चर के लिए ट्रोल भी की गईं. जिसका मुस्कान ने करारा जवाब दिया. मुस्कान ने एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी मां और दादी भी नजर आए. एक यूजर ने उन्हें पाखी कैरेक्टर से कम्पेयर कर लिखा, रियल लाइफ में आपकी मां मिडल क्लास ही हैं.
हालांकि बाद में उस यूजर ने इस कमेंट को डिलीट कर दिया. लेकिन मुस्कान को ये कमेंट रास नहीं आया. उन्होंने उस यूजर को टैग कर जवाब दिया और स्टोरी अपडेट किया. मुस्कान ने लिखा-मां..मां होती हैं. मिडल क्लास या अपर क्लास नहीं. तो प्लीज आप लोग जो भी कमेंट करें, सोच समझ कर करें. मैं रियल लाइफ में पाखी नहीं हूं. मेरा नाम मुस्कान है. ये मेरा फैमिली पिक्चर है, इसकी रिस्पेक्ट करें.
श्रद्धा कपूर की बनी बेटी
टीवी एक्ट्रेस मुस्कान बामने का जन्म 25 अक्टूबर 2001 को मध्य प्रेदश के भोपाल में हुआ. मुस्कान ने टेलीविजन सीरीज ही नहीं फिल्में भी की हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना पारकर में उनकी बेटी उमैरा के रोल से की थी. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. मुस्कान ने काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर इला में भी उनके बेटे की गर्लफ्रेंड का रोल किया था. हालांकि इससे पहले वो चाइल्ड एक्टर के तौर पर शॉर्ट फिल्म ट्रूथ एनकाउंटर में भी नजर आ चुकी थीं. मुस्कान एक्ट्रेस के साथ-साथ एक मॉडल और डांसर भी हैं.
मुस्कान को शुरू से ही डांस में इंट्रेस्ट रहा है. वो स्कूल में भी कई डांस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया करती थीं. बताया जाता है कि स्कूल कम्प्लीट करने के बाद मुस्कान मुंबई आ गईं. यहां आकर एक्ट्रेस ने डांस में डिप्लोमा हासिल किया और एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अनुपमा से पहले मुस्कान बकुला बुआ का भूत, सुपर सिस्टर्स, एक थी हिरोइन, हॉन्टेड नाइट सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन खास पहचान उन्हें अनुपमा सीरियल में पाखी शाह के रोल से मिली. या फिर यूं कहें कि अनुपमा के हाथों चांटा खाकर मिली है.