scorecardresearch
 

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को होगा अनुज से प्यार का एहसास, मालविका की एंट्री देगी टेंशन

वनराज अनुपमा से कहता है कि वो दुनिया के बारे में न सोच कर अपने दिल की सुने और जिंदगी में अनुज के साथ आगे बढ़े. वनराज पहले भी अनुपमा को ये बताने की कोशिश कर चुका है कि वो अनुज से प्यार करती है. पर अनुपमा ने किसी की एक न सुनी और अनुज के साथ दोस्ती के रिश्ते में खुशी दिखी.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा को हुआ प्यार का एहसास
  • क्या मालविका की एंट्री से होगी नई टेंशन?
  • अनुज-अनुपमा की जिंदगी में नया ट्टिस्ट

Anupama Spoiler Alert: टेलीविजन के नबंर वन शो अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में कुछ पल के लिये अनुपमा की जिंदगी में खुशी आई थी. पर लगता है कि ये खुशियां ज्यादा दिन की मेहमान नहीं थी. इसलिये शो में अनुज को जख्मी कराके अनुपमा को दुखी कर दिया गया. अनुज अनुपमा की जिंदगी में एक नई रौशनी बन कर आया था. जिसका हाथ पकड़ कर अनुपमा खुशियों की सीढ़ियां चढ़ रही थी. पर अनुज को हॉस्पिटल के बेड पर लेटा देख अनुपमा अंदर से टूटती हुई दिखाई दे रही है. 

Advertisement

वनराज ने कराया अनुपमा को प्यार का एहसास
अनुपमा के महाएपिसोड में लोगों को वनराज का एक दूसरा रूप देखने को मिलेगा. कल तक जो वनराज अनुज को लेकर अनुपमा को ताने मारते था. अब वही वनराज अनुज के लिये अनुपमा को रोता देख उसे आजाद कर देगा. अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुपमा को एहसास करायेगा कि वो भी दिल ही दिल अनुज को चाहने लगी है. 

शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में जुटे Vicky Kaushal-Katrina Kaif, सेलेब्स को भेजा खूबसूरत हैंपर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

वनराज अनुपमा से कहता है कि वो दुनिया के बारे में न सोच कर अपने दिल की सुने और जिंदगी में अनुज के साथ आगे बढ़े. वनराज पहले भी अनुपमा को ये बताने की कोशिश कर चुका है कि वो अनुज से प्यार करती है. पर अनुपमा ने किसी की एक न सुनी और अनुज के साथ दोस्ती के रिश्ते में खुशी दिखी. पर अब शायद वनराज के समझाने के बाद अनुपमा भी मान जायेगी कि वो अनुज से प्यार करती है. 

Advertisement

RRR: सेट पर Alia Bhatt को इग्नोर करते थे Ram Charan, बोले 'आप इतनी खूबसूरत हैं कि...'

अनुज को आयेगा मालविका
अनुज हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. बेड में लेटे अनुज को देख कर अनुपमा के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अनुज को बेहोश देख अनुपमा उससे दिल की बात कह देती है. अनुज को जब होश आता है, तो वो अनुपमा को खुद के पास बैठा देखता है. इस दौरान अनुज को मालविका की कॉल आती है. 

मालविका की कॉल देख अनुज थोड़ा टेंशन में आता है और फिर फोन साइड में रख देता है. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि आखिर मालविका और अनुज का क्या रिश्ता है? क्या मालविका अनुज-अनुपमा की जिंदगी में नई टेंशन बन कर आ रही है? 

 

Advertisement
Advertisement