scorecardresearch
 

Anupama Written Updates: तलाक के बाद अनुपमा की दूसरी शादी कराएंगे बाबूजी? शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. आगे दिखाया जाएगा की बापूजी अनुपमा से कहते है वह अनुज को अपने दिल में जगह देकर आगे बढ़े और दोबारा प्यार करें, भगवान ने अनुज को तुम्हारी जिन्दगी में भेजा लेकिन अब उस प्यार को अपनाना तुम्हारे हाथ में ही है.

Advertisement
X
क्या अनुपमा सब कुछ पीछे छोड़कर अनुज के साथ करेंगी नई शुरुआत, बापूजी ने कही बड़ी बात
क्या अनुपमा सब कुछ पीछे छोड़कर अनुज के साथ करेंगी नई शुरुआत, बापूजी ने कही बड़ी बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुज के किए बनी हैं अनुपमा
  • बापूजी ने की अनुपमा से बात
  • वनराज लेंगे बदला

दर्शकों के फेवरेट शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया को जिस दिन का इंतजार था शायद वह दिन जल्द आने वाला है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की बापूजी अनुपमा से कहते हैं वो अनुज के प्यार को अपना लें. साथ ही राधा कृष्ण के प्यार का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा वनराज तुम्हारे प्यार के योग्य नहीं है. इसका मतलब ये नहीं की तुम दोबारा प्यार नही कर सकती.

Advertisement

वनराज को लगा झटका

दूसरी तरफ किंजल समर और पाखी काव्या से कह देते हैं की वह घर में नही रह सकते. वनराज भी गुस्से में काव्य से कह पड़ते है में परिवार को छोड़ कर तुम्हें चुनता हूं. लेकिन काव्या वनराज के साथ चलने के लिए साफ मना कर देती हैं साथ ही वनराज को झटका लगता है जब वह देखते हैं की  काव्या ने बड़ी चतुराई से राखी की मदद लेकर घर अपने नाम करवा लिया है. काव्या कहती हैं की वह परिवार को साथ रहना चाहती हैं लेकिन अगर कोई नही रहना चाहता तो भी ठीक है. 

पति Nick Jonas संग Priyanka Chopra की तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बताया कपल के रिश्ते का सच 

वनराज लेंगे बदला

आगे देखेंगे की अनुपमा को छोड़ने वाले वनराज आखिर अनुपमा के सामने आकर उनसे विनती करते हैं की वह घरवालों को कैसे भी रोक लें. अपनी अच्छाई के चलते हर बार की तरह अनुपमा सब ठीक करने का वादा वनराज से कर देती है और घरवालों को वनराज के पास जाने के लिए मनाने लगती हैं.आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की बापूजी इस उम्मीद से अनुपमा के माथे पर तिलक लगाते हैं की वह अनुज के साथ अपनी जिंदगी के दूसरे पड़ाव के बारे में सोचेंगी. साथ ही वनराज भी इस बात की कसम खा लेते है की वह उन सब से बदला लेंगे जिन्होंने उनको दुख पहुंचाया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by #MaaN💞 (@anujxanupama_)

 

अब देखना होगा कि क्या अनुपमा अपने पूरे ससुराल को पीछे छोड़कर अपने बचपन के दोस्त के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. फैंस को भी इस दिन का इंतजार है जब अनुपमा बंधनों से मुक्त होकर, दुख देने वाले लोगों को पीछे छोड़कर जिंदगी की नई शुरआत करेंगी.


Advertisement
Advertisement