'अनुपमा' शो से खास पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर पारस कलनावत इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. पारस के शो से बाहर होने की खबरें इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. इसके अलावा पारस फैशन क्वीन उर्फी जावेद को भी डेट कर चुके हैं. पारस ने अब उर्फी जावेद संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
उर्फी जावेद को डेट कर चुके हैं पारस
कम ही लोग जानते हैं कि उर्फी जावेद और पारस कलनावत एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों को साथ में टीवी शो 'मेरी दुर्गा' में देखा गया था. उर्फी ने अपने कुछ पुराने इंटरव्यू में पारस से अलग होने का कारण उनका जरूरत से ज्यादा पोजेसिव होना बताया था. उर्फी ने ये भी दावा किया था कि पारस ने अनुपमा शो के मेकर्स को उन्हें सीरियल में कास्ट ना करने को कहा था.
उर्फी के आरोपों पर क्या बोले पारस?
पारस कलनावत ने अब उर्फी जावेद के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए जवाब दिया है. India Forums को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा- इन सब बातों का जवाब देने के लिए मुझमें एग्रेशन होना चाहिए. मैं किसी के लिए कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं रखता हूं. अगर मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम होगी तो मैं उस इंसान के पीछे से बुराई करने के बजाए सामने से जाकर बात करूंगा.
पारस ने आगे कहा- जब मेरे बारे कोई बातें करता है तो मैं इसे बहुत लाइटली लेता हूं. मैं सोचता हूं कि अगर किसी इंसान को मेरे बारे में बातें करके खुशी मिल रही है, तो मैं उनकी खुशी में ही खुश हो जाता हूं. मुझे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता है.
पारस कलनावत ने तो उर्फी जावेद के आरोपों पर अपना जवाब दे दिया है. अब देखते हैं उर्फी जावेद इसपर कैसे रिएक्ट करती हैं.