scorecardresearch
 

फिल्मी है अनुपमा के 'वनराज' की रियल लाइफ लव स्टोरी, ऐसे हुई थी पत्नी से मुलाकात

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' पर वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने बताया है कि उनकी लव स्टोरी दिल्ली से शुरू हुई थी. 19 साल में मॉडलिंग शुरू करने वाले सुधांशु ने यह भी कहा कि उनका बड़ा बेटा अब एक्टिंग में आने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहा है.

Advertisement
X
सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे

टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) लगातार फैन्स का फेवरेट बना हुआ है. फैन्स इस शो का एक एपिसोड भी मिस नहीं करते और इसके स्टार्स की फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी है.

Advertisement

'अनुपमा' के मुख्य किरदारों में से एक वनराज शाह की शादी और लव स्टोरी, शो की कहानी में नए-नए पंगे पैदा करती रहती है. लेकिन वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की रियल लाइफ लव स्टोरी बहुत प्यार भरी रही. सुधांशु ने एक ताजा बातचीत में अपने करियर की शुरुआत, लव स्टोरी और शादी पर खुलकर बात की.

उन्होंने एक ऐसी जानकारी भी शेयर की जिससे उनके फैन्स बहुत खुश हो जाएंगे. सुधांशु ने बताया कि उनका बड़ा बेटा निर्वाण पांडे (Nirvaan Pandey) एक्टिंग फील्ड में आने का मूड बना चुका है और इसके लिए बहुत तैयारियां भी कर रहा है. 

दिल्ली में शुरू हुई थी लव स्टोरी 

टेलीचक्कर से बात करते हुए सुधांशु ने बताया कि वो असल में आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. उनका शोबिज में करियर अचानक शुरू हुआ जब वो 19 साल की उम्र में मॉडलिंग करने लगे. लेकिन इसी करियर की वजह से उन्हें उनकी पार्टनर मोना मिलीं. दोनों ने 1996 में शादी की थी.

Advertisement
सुधांशु पांडे का परिवार

सुधांशु बोले, "मैं अपनी पत्नी से काम के जरिए दिल्ली में मिला था, उस वक्त मैं फैशन मॉडल था. मैंने एक इंटरनेशनल डिजाइनर का शो किया था और वो मैंने उस एजेंसी के जरिए किया था, जिसे उस समय मेरी पत्नी हैंडल करती थीं. फिर हम बात करने लगे और मिलने लगे. मैंने उनसे शादी करना बहुत जल्दी तय कर लिया था और वो भी शादी के लिए पूरी तरह तैयार थीं, तो ऐसे हमारी स्टोरी बन गई." 

सुधांशु का बेटा कर रहा एक्टिंग की तैयारी 

सुधांशु के दो बेटे हैं निर्वाण और विवान. जब सुधांशु से पूछा गया कि क्या वो अपने बेटों को भी अपने कदमों पर चलते हुए देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, "मैंने करियर की चॉइस मेरे बेटों पर छोड़ दी है, लेकिन मेरा बड़ा बेटा इसी फील्ड (एक्टिंग) में आने की तैयारी कर रहा है. वो फिजिकल ट्रेनिंग से लेकर, एक्शन के स्किल और जिम्नास्टिक सीखने तक, खुद को कई तरह से तैयार कर रहा है. और उसने मेरे दोस्त नील नितिन मुकेश को भी कुछ वक्त के लिए असिस्ट किया है."

सुधांशु ने बताया कि निर्वाण हर वो चीज कर रहे हैं जिससे उन्हें एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की नॉलेज मिले. उनकी मेहनत देखकर एक पिता के तौर पर सुधांशु बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके छोटे बेटे विवान अभी केवल 14 साल के हैं और करियर वगैरह की चिंताओं से दूर हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement