scorecardresearch
 

अनुपमा में ग्रे कैरेक्टर निभा रहे सुधांशु, बोले- अपनी इमेज बदलना चाहता हूं

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुधांशु ने कहा- 'मैंने कुछ फोटोशूट कराए. मैंने कई सालों के बाद एक प्रॉपर फोटोशूट की प्लानिंग की. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं एक इमेज चेंज को लेकर सोच रहा हूं.'

Advertisement
X
सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो में सुधांशु निभा रहे वनराज का रोल
  • वनराज के रोल को किया जाता है पसंद
  • काव्या संग हुई वनराज की शादी

एक्टर सुधांशु पांडे टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में वनराज शाह का रोल निभा रहे हैं. शो में वो ग्रे कैरेक्टर अदा कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया है. हालांकि, ग्रे कैरेक्टर होने की वजह से तारीफ के साथ-साथ उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. मगर सुधांशु रियल लाइफ वनराज से काफी अलग हैं और अब वो अपनी इमेज बदलना चाहते हैं.
  
इमेज चेंज करने को लेकर सुधांशु ने कहा ये

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुधांशु ने कहा- 'मैंने कुछ फोटोशूट कराए. मैंने कई सालों के बाद एक प्रॉपर फोटोशूट की प्लानिंग की. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं एक इमेज चेंज को लेकर सोच रहा हूं. शो अनुपमा में वनराज शाह का मेरा रोल, एक बहुत ही मजबूत किरदार है. मैं इसे एक साल से निभा रहा हूं. हां, मुझे इसके लिए बहुत अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं जो हूं उसके लिए लोग मुझे भी याद रखें.'

Advertisement

17 मिनट का रोमांटिक सीक्वेंस कर मचाई सनसनी, वायरल था राम कपूर का लिपलॉक सीन

ब्लू बिकिनी में सनी लियोनी की पानी में मस्ती, मालदीव में कर रहीं एन्जॉय

'मैंने अपना करियर एक फैशन मॉडल के रूप में शुरू किया था और टॉप डिजाइनरों के साथ काम किया है. इसलिए, मुझे एक अलग तरह का फोटोशूट करने का मन हुआ. जहां मैं एक मॉडल की तरह पोज दे सकूं. मैंने सोचा कि मैं लोगों को याद दिला दूं और उन्हें बता दूं कि वनराज शाह एक ऐसा किरदार है, जिसे आप टीवी पर देखते हैं. लेकिन सुधांशु पांडे वो है जिसे आप फोटोज में देख सकते हैं.'

बता दें कि सुधांशु ने हाल ही में एक शानदार फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement