टीवी सीरियल अनुपमा लोगों के दिलों में छाया हुआ है और इसके हर एक किरदार से फैंस अच्छी तरह से वाकिफ हो गए हैं. शो पिछले काफी वक्त से टीआरपी रैंकिंग में टॉप पर है और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में अल्पना बुच भी अहम रोल में नजर आती हैं. शो में वे बा के रोल में हैं और उनका रोल एक स्ट्रिक्ट सास का है. मगर रियल लाइफ में वे बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं. वे मौज-मस्ती में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मों और अपने पसंदीदा एक्टर को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में बताया.
मिथुन दा से मिलीं अनुपमा की बा
मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान अल्पना ने उनसे मुलाकात भी की. एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद किया और उस फेज की बात की जब फिल्मों के प्रति उनकी अलग ही दीवानगी देखने को मिलती थी. यहां तक कि उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर संग फोटो शेयर की और बताया कि कैसे वे उनकी एक झलक पाने के लिए क्लास से बंक मारा करती थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की है. अपने फेवरेट स्टार से मिलकर बा बहुत खुश नजर आ रही हैं.
मिथुन दा की फिल्में देखने के लिए क्लास से मारती थीं बंक
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- मैंने इनकी फिल्में देखने के लिए कॉलेज बंक किया था. आज वे अनुपमा के सेट पर आए और उन्होंने कहा कि वे हमारा शो देखना पसंद करते हैं. मेरी परफॉर्मेंस के लिए मुझे सराहा. एक एक्टर को इससे ज्यादा क्या चाहिए? भगवान का शुक्रिया. आपसे मैंने कभी ज्यादा नहीं मांगा. मिथुन दा, आपका शुक्रिया. #Anupama #starplus #directorskutproduction #indiantv #serials #actress #gujaratifilms
साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!
काव्या और बा के बीच की टकरार
वहीं अनुपमा शो की बात करें तो काव्या ने सभी का जीना दुश्वार कर के रख दिया है. वे यहां तक कि वनराज को भी चैन से जीने नहीं दे रही हैं. उन्होंने वनराज से कैफे जॉब छोड़ देने को कह दिया है क्योंकि काव्या की नजरों में वनराज की इस जॉब की कोई रिस्पेक्ट नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बा भी पूरी तरह से काव्या पर अपना जोर चलाने की कोशिश कर रही हैं. वे बात-बात पर काव्या से भिड़ती नजर आती हैं. बा की नजर में अभी भी उनकी बहू अनुपमा ही है और काव्या को वे बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं.