scorecardresearch
 

Anupama के लॉन्ग डायलॉग्स से हुआ दर्शकों के सिर में दर्द! रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब

सोसायटी को करारा जवाब देती अनुपमा ने अब अपने मोनोलॉग को लेकर भी जवाब दिया है. अनुपमा के कैरेक्टर को प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली ने कहा फैंस की बातें सिर आंखों पर. रुपाली गांगुली के दिए डायलॉग्स को दर्शक बेहद पसंद किया करते थे. फैंस इंतजार करते थे कि कब अनुपमा बोलेगी और सबके मुंह पर ताला लगा देगी.

Advertisement
X
अनुपमा: रुपाली गांगुली
अनुपमा: रुपाली गांगुली

टेलीविजन के सबसे चहेते डेली सोप अनुपमा ने टीवी सीरीयल के मायनों को ही बदल कर रख दिया है. एक ऐसी औरत की कहानी जो 40 साल के बाद अपनी जिंदगी अपने मुताबिक जीना शुरू करती है. पति के धोखे से आहत जिंदगी की नई शुरुआत करती है. फिर से शादी करती है, बच्ची अडॉप्ट करती है. अनुपमा सब करती हैं, और ऑडियन्स को पूरा एंटरटेनमेंट देती हैं. लेकिन साथ ही बड़े-बड़े डायलॉग भी देती हैं, जिससे लोग खासे बोर हो जाते हैं. 

Advertisement

अनुपमा के मोनोलॉग ने किया परेशान

सोसायटी को करारा जवाब देती अनुपमा ने अब अपने मोनोलॉग को लेकर भी जवाब दिया है. अनुपमा के कैरेक्टर को प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली ने कहा फैंस की बातें सिर आंखों पर. रुपाली गांगुली के दिए डायलॉग्स को दर्शक बेहद पसंद किया करते थे. फैंस इंतजार करते थे कि कब अनुपमा बोलेगी और सबके मुंह पर ताला लगा देगी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. शायद लोग इन मोनोलॉग्स को सुनकर बोर हो चुके हैं. वो कुछ नया चाहते हैं. बीच में सोशल मीडिया में ये बहस तक चली थी कि इतने लंबे डायलॉग्स बोर करते हैं.

अनुपमा का राजन का विजन

रुपाली गांगुली ने इस बारे में पिंकविला से एक्सक्लुसिव बात की और कहा- फैंस की बात सिर आंखों पर. लेकिन मेकर्स अच्छे से जानते हैं, कि वो क्या अनुपमा के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. जो भी प्रोड्यूसर का विजन है, मैं उसे अच्छी तरह से कर पाऊं, वो जताऊं जो उन्होंने सोचा है, अनुपमा के लिए, मैं उसे अपनी बेहतर से बेहतर कैपेसिटी से करना चाहूंगी. 

Advertisement

आगे बात करते हुए रुपाली ने कहा- मैंने कभी उन्हें सवाल नहीं किया है, ऐसा क्यों, वैसा क्यों? अगर उन्हें भरोसा है, तो भरोसा करना पड़ेगा. सभी के सम्मान के साथ मैं ये कहना चाहती हूं कि, अनुपमा वो कहानी है जो राजन कहना चाहते हैं, और मैं खुश हूं कि लोग उससे कनेक्टेड फील करते हैं. वो जो भी डिसाइड करते हैं अनुपमा के लिए, वो उनकी मर्जी है. मुझे उन पर भरोसा है, वो जो भी सोच रहे हैं, वो ऑडियन्स से कनेक्ट कर रहा है. मैं उनके साथ हूं. मैं कभी उनपर सवाल नहीं उठाउंगी, कभी उनसे मेरे किसी सीन को लेकर सवाल नहीं करूंगी. मुझे अच्छा लग रहा है जो भी अनुपमा में चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement