बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर रैपर बादशाद का लेटेस्ट सॉन्ग जुगनू इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स पर छाया हुआ है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं और बादशाह के जुगनू गाने के हुक स्टेप को फॉलो करके रील वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस ट्रेंड का हिस्सा अनुपमा शो की एक्ट्रेस मदालसा शर्मा भी बन गई हैं.
मदालसा शर्मा बनीं जुगनू ट्रेंड का हिस्सा
मदालसा ने ट्रेडिशनल आउटफिट में जुगनू सॉन्ग पर बादशाह के हुक स्टेप फॉलो करके एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं. महज 3 घंटे के अंदर एक्ट्रेस के वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. फैंस को उनका डांस और स्टाइस काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं.
क्या न्यूयॉर्क छोड़ रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan? पोस्ट में दिया हिंट
Bigg Boss 15: पापा आ जाओ... इमोशनल कर देगा जय की बेटी तारा का वीडियो
वीडियो में ऐसा है एक्ट्रेस का लुक
वीडियो में मदालसा शर्मा ग्रीन कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. उन्होंने ग्रीन लहंगा संग येलो दुपट्टा कैरी किया है. लहंगे के साथ हैवी नेकलेस और ओपन कर्ली हेयर में मदालसा काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि बादशाह ने जुगनू सॉन्ग अक्टूबर में रिलीज किया था. स़ॉन्ग के रिलीज के बाद रैपर ने इंस्टाग्राम पर #JugnuChallenge शुरू किया था. उन्होंने कई सेलेब्स के साथ अपने इस हिट ट्रैक पर डांसिंग वीडियो भी शेयर किए थे. बादशाह का यह सॉन्ग जबरदस्त हिट साबित हुआ है.