रुपाली गांगुली टेलीविजन की पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' लगातार टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है. 'अनुपमा' शो से ना सिर्फ रुपाली गांगुली को नई पहचान मिली, बल्कि वो दर्शकों की फेवरेट भी बन चुकी हैं. हालांकि, फैंस का ये प्यार और दिल जीतने के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है. एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने कहा कि पहले वो काफी 'अनप्रोफेशनल' थीं.
'अनप्रोफेशनल' थीं टीवी की 'अनुपमा'
राजन शाही के शो 'अनुपमा' ने रुपाली गांगुली के करियर को नई उड़ान दी है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 'अनुपमा' के निर्माता राजन शाही को लेकर बात की. रुपाली ने बताया, राजन शाही उनके पहले शो के निर्देशक भी थे. उस समय वो समय को लेकर उतनी प्रोफेशनल नहीं थीं. वो कहती हैं, 'जब मुझे बताया गया कि राजन शाही 'अनुपमा' को प्रोड्यूस करेंगे, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आया कि अरे बाप रे.'
रुपाली गांगुली कहती हैं, 'मैं राजन जी का बहुत सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ अपना पहला शो 'दिल है की मानता नहीं' किया था. ये शो 2000 में टेलीकास्ट हुआ था. शो के निर्देशक राजन जी थे. वो पहली बार निर्देशक के तौर पर काम कर रहे थे. उस समय मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता था. मैं काफी अनप्रोफेशनल थी. मुझे नहीं पता था कि टीवी पर कैसे काम होता है. सीख रही थी. वैसे जब आप टीवी पर काम करते हैं, तो आपको गिरी हुई नजरों से देखा जाता है. लोगों को लगता है कि आप 'फिल्मों में फ्लॉप' हो गए हैं. इसलिए टीवी पर आए हैं.'
इस बात से परेशान थीं रुपाली
रुपाली गांगुली का कहना है कि जब उन्हें 'अनुपमा' की भूमिका के बारे में बताया गया, तो वो उससे तुरंत जुड़ गईं. शो को लेकर उन्हें कई चिताएं भी थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि राजन शाही मुझे कास्ट कर रहे हैं. मैंने उन्हें पहले शो में बहुत परेशान किया था. 'अनुपमा' के लिए कास्ट करने से पहले राजन शाही ने मुझसे पूछा, 'क्या तुम बड़ी हो गई हो?' मैंने जवाब में रहा, 'हां, अब मेरा एक बच्चा है'.
रुपाली गांगुली के इस जवाब के बाद राजन शाही ने उन्हें 'अनुपमा' के लिए कास्ट कर लिया. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो इस शो के लिए पहली पसंद नहीं थीं. पर जब उन्हें ये शो मिला, तो एक्ट्रेस ने अपने किरदार से लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.