scorecardresearch
 

रुपाली गांगुली का Baspan Ka Pyaar वीडियो वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

रुपाली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अल्पना और वह दोनों अपने ऑनस्क्रीन गेटअप में बैठे हुए 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे गाने की बीट्स पर थिरकते भी हैं और बीच में से पल्लू को अपने सिर से हटा देते हैं.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बचपन का प्यार' वीडियो वायरल
  • रुपाली गांगुली ने शेयर किया मजेदार एक्सपीरियंस
  • 'अनुपमां' शो हो रहा हिट

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बचपन का प्यार' गाना काफी वायरल हो रहा है. कई सेलिब्रिटीज ने भी इस गाने पर परफॉर्म किया है. निया शर्मा के अपने दोस्तों रवि दुबे और सृति झा के साथ गाने पर डांस करने के बाद अब 'अनुपमां' की रुपाली गांगुली और अल्पना बुच ने भी अपना वर्जन बनाया है. 

Advertisement

रुपाली ने बनाया मजेदार वीडियो
रुपाली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अल्पना और वह दोनों अपने ऑनस्क्रीन गेटअप में बैठे हुए 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे गाने की बीट्स पर थिरकते भी हैं और बीच में से पल्लू को अपने सिर से हटा देते हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "और यह #बचपनकाप्यार का हमारा वर्जन है. इसका सारा क्रेडिट छत्तीसगढ़ के सुकमा के प्रतिभाशाली सहदेव दिर्डो की वायरल आवाज को जाता है जो न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि प्रेरणादायक भी है.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बता दें कि सिर्फ रुपाली ही नहीं हैं जो वायरल गाने को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि भारती सिंह जैसे सेलेब्स भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 'डांस दीवाने' के मंच से कॉमेडियन का अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ वीडियो शूट किया, जिसे काफी पसंद किया गया.

Advertisement

शूटिंग के बाद 'अनुपमां' फेम रुपाली गांगुली कुछ इस तरह करती हैं आराम, देखें फोटो

वहीं, निया शर्मा ने हाल ही में एक पार्टी में करीबी दोस्तों करण वाही, सृति झा, अरिजीत तनेजा और अन्य लोगों के साथ इस गाने पर डांस किया था. उनके इस वीडियो को कुछ ही समय में कई लाइक्स और कॉमेंट्स मिले. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले सहदेव दिर्डो अपने गाने के सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement