राजन शाही का शो अनुपमां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो की स्टोरीलाइन से लेकर स्टार्स की एक्टिंग तक सभी काफी पसंद की जा रही है. शो में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा चक्रवर्ती लीड रोल में हैं. रुपाली गांगुली तो अनुपमा के रोल में छाई हुई हैं. हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है. वहीं एक्ट्रेस मदालसा को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये मदालसा का पहला टीवी शो है. इसमें वो काव्या के रोल में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काव्या के रोल के लिए मदालसा पहली पसंद नहीं थी.
ये एक्ट्रेस निभाने वाली थी काव्या का रोल
दरअसल, काव्या के लिए रोल के लिए मेकर्स ने पहले एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को फाइनल किया था. यहां तक की कुछ एक एपिसोड शूट भी होने की खबरें आई थीं. लेकिन शो ऑन एयर होता उससे पहले लॉकडाउन लग गया और शो पोस्टपोन हो गया और जब शो लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाला था तो अदिति ने हेल्थ ईश्यूज की वजह से शो छोड़ दिया था. इसके बाद मेकर्स ने मदालसा को इस रोल के लिए फाइनल किया.
हालांकि, काव्या के रोल में अदिति का प्रोमो, सीन देखने को नहीं मिला. शुरू से मदालसा ने पूरी तरह से शूट किया. शो में अपने रोल के बारे में बात करेत हुए मदालसा ने कहा था- 'लोग मुझे सिर्फ काव्या के रोल में देखेंगे अदिति के नहीं. क्योंकि हम सब कुछ कुछ दोबारा से शूट कर रहे हैं, जो इससे पहले अदिति के साथ शूट हुआ था. वो सीन अदिति के साथ लॉकडाउन से पहले शूट हुए थे. अब उन्होंने हेल्थ इश्यू की वजह से ये शो छोड़ दिया है. इसलिए मेकर्स अब वो सीन मेरे साथ शूट कर रहे हैं. लोग मुझे ही स्क्रीन पर काव्या के रोल में देखेंगे. अभी तक शो ऑनएयर नहीं हुआ है ना ही ये कैरेक्टर.'
मदालसा की बात करें तो वो मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. मदालसा की मां भी फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं.