कुछ ही समय में टीआरपी के मामले में नंबर वन शो बन चुका अनुपमा के फैन्स के लिए बुरी खबर है. शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके पॉजिटिव आने के बाद पूरी टीम का टेस्ट करवाया गया है और सेट को फिर सैनिटाइज करने की भी तैयारी हो रही है. फैन्स को ऐसा महसूस हो रहा है कि एक शख्स के कोविड पॉजिटिव आने की वजह से शूटिंग रुक सकती है.
अनुपमा फेम एक्टर कोविड पॉजिटिव
अब इन अटकलों के बीच शो के निर्माता रंजन शशी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया है कि पारस पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे थे, वहीं सावधानी बरतते हुए पूरी टीम का कोरोना टेस्क करवाया गया है. बयान में लिखा है- पारस कलनावत जो अनुपमा शो के अहम अंग हैं, वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वैसे तो वे कुछ दिनों से शूट नहीं कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने हमे इस बारे में बताया, तब पूरी टीम का कोरोना टेस्ट हुआ. बीएमसी को भी इस बारे में बता दिया गया है और सेट को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.
बयान में पारस की सेहत को लेकर भी कहा गया है. टीम के मुताबिक पारस को अभी होम क्वारंटीन में रखा गया है और उन्हें हर तरह की मेडिकल सुविधा दी जा रही है. मेकर्स लगातार उनके संपर्क में हैं और उनकी सेहत को मुख्य प्राथमिका पर रखा गया है. उम्मीद जताई गई है कि पारस जल्द कोरोना को हरा फिर शो में वापसी करेंगे.
रूपाली गांगुली का जोरदार कमबैक
इस सीरियल की बात करें तो इसे रूपाली गांगुली का कमबैक शो माना जाता है. उन्होंने काफी सोच-समझकर इस स्क्रिप्ट को हां बोला था और अब अनुपमा बन उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई है. इस शो ने रुपाली को वो सफलता दिला दी है जो एक जमाने में उन्हें साराभाई Vs साराभाई सीरियल के जरिए मिली थी. उस कॉमेडी सीरियल के बाद रूपाली ने शो तो कई किए लेकिन वो कनेक्शन नहीं बैठ पाया. लेकिन अनुपमा के जरिए उनकी जोरदार वापसी हो गई है और टीआरपी नंबर भी यही कहानी बयां कर रहे हैं.