टीवी शो अनुपमां की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हर तरफ छाई रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और उन्हें फैंस के साथ इंगेज होना अच्छा लगता है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को वाकिफ कराती हैं और शूटिंग के दौरान भी अगर उन्हें कुछ इंटरेस्टिंग लगता है तो वे फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं. अनुपमां ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर अनुज कपाड़िया की नकल उतारती नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने फैंस को एक चैलेंज भी डे डाला है.
अनुपमां बनीं अनुज कपाड़िया
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे अनुज कपाड़िया का रोल प्ले करने वाले एक्टर गौरव चोपड़ा साइड में खड़े हैं और कैमरे के सामने अनुपमां अपने को-स्टार की चाल की नकल उतारती नजर आ रही हैं. वे उनकी तरह चलने की और उनके स्वैग को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. उनकी इस कोशिश पर गौरव चोपड़ा ने रिएक्ट भी किया.
कार का सहारा लेकर साइड में खड़े गौरव चोपड़ा ने कहा- 'ये तो ऐसा लग रहा है जैसे कोई मॉडल रैंप पर चल रहा है.' इसपर अनुपमां ने कहा- 'तुम वही तो हो.' अनुज कपाड़िया के गेटअप का फील लाने के लिए अनुपमां उनका चश्मा लगाती भी नजर आईं. हालांकि वे साड़ी में थीं और अनुपमां के गेटअप में पूरी तरह रेडी थीं. लेकिन ऐसी छोटी-मोटी मौज मस्ती तो रुपाली के लिए कोई बड़ी बात नहीं. वे मस्त मिजाज की हैं और हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं.
Chakda Xpress: गेंदबाजी का हुनर सीख रहीं अनुष्का, तपती धूप में बहा रहीं पसीना, देखें वीडियो
अनुपमां का सभी फैंस को चैलेंज
उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- वॉक द टॉक नहीं ये तो वॉक द वॉक है. ये अनुज कपाड़िया वॉक है. अनुपमा पेश कर रही हैं अनुज कपाड़िया वॉक. आप भी अनुज कपाड़िया वॉक करिए और वीडियो बनाकर मुझे टैग भी करिए. बता दें कि अनुज कपाड़िया और अनुपमां के बीच की बॉन्डिंग फैंस को पसंद आ रही है. दोनों की जोड़ी को फैंस देखना चाह रहे हैं. दोनों स्टार भी आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.