scorecardresearch
 

Anupamaa Shocking Twist: तीन जवान बच्चों के पिता वनराज फिर बनेंगे पिता, अनुपमा में दिखेगा स्पेशल ट्रैक

शो के आने वाले एपिसोड में काव्या बड़ी खुशखबरी घर के सदस्यों को देने वाली है. काव्या बताएगी कि वो मां बनने वाली है. वहीं वनराज अधेड़ उम्र में बाप बनने की बात से शर्मिंदा होगा. काव्या के लिए ये बहुत इमोशनल पल होने वाला है. दूसरी ओर अधिक और पाखी की जिंदगी में सब सही नहीं चल रहा है.

Advertisement
X
अनुपमा की काव्या उर्फ एक्ट्रेस मदलसा शर्मा
अनुपमा की काव्या उर्फ एक्ट्रेस मदलसा शर्मा

टीवी सीरियल अनुपमा में हर हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ा और दिलचस्प देखने को मिलता है. यही कारण है कि शो को ढेरों दर्शक देखते और पसंद करते हैं. उतार-चढ़ाव भरी अनुपमा की जिंदगी और उसके आसपास के लोगों की हरकतें हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. अब शो में एक और बड़ा और सभी को हिला देने वाला ट्विस्ट आने वाला है. काव्या परिवारवालों को खुशखबरी देने वाली है.

Advertisement

काव्या बनने वाली है मां

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा के मनन को डिम्पी संग गलत हरकत करने के लिए सजा देती है. अनु की हिम्मत को सभी चियर करते हैं. अब आने वाले एपिसोड में काव्या बड़ी खुशखबरी घर के सदस्यों को देने वाली है. सामने आए वीडियो से पता चलता है कि परितोष की नौकरी लगने वाली है. अब उनके और किंजल के बीच रिश्ते बेहतर हो जाएंगे. दूसरी तरफ काव्या ऐलान करेगी कि वो मां बनने वाली है. ये खबर सुनकर सभी खुशी से झूम उठेंगे.

काव्या ये खुशखबरी सुनाते हुए इमोशनल हो जाएगी, क्योंकि वो मां बनने की सारी उम्मीदें खो चुकी थीं. अनुपमा, काव्या को बधाई और दुआ देगी. वहीं वनराज अधेड़ उम्र में बाप बनने की बात से शर्माते नजर आएंगे. वैसे अनुपमा में पहले भी हमने कई बढ़िया ट्विस्ट देखे हैं. अनु का खुद अधेड़ उम्र में शादी करना फैंस को काफी पसंद आया था. ऐसे में काव्या के मां बनने की बात भी शो के किरदारों के साथ-साथ फैंस के लिए भी बड़ी बात है.

Advertisement

पाखी की जिंदगी में चल रहीं प्रॉब्लम 

अनुपमा की बेटी पाखी के बारे में बात करें तो वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रही है. पाखी लग्जूरियस लाइफ जी चुकी हैं. इस बात के लिए उसका पति अधिक उससे चिढ़ता है और बातें भी सुनाता है. जल्द ही शो में अधिक के भाई की एंट्री होने वाली है. पाखी उसकी तरफ अट्रैक्ट होगी और अपनी खुशी के बारे में सोचेगी. ऐसे में मां अनुपमा उसे गलती करने से रोकेगी.

अधिक खुद भी अपनी जिंदगी में गड़बड़ कर रहा है. वो अनुज के बिजनेस में गलतियां करेगा जिसकी वजह से उसे फाइनैन्शियल दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दूसरी ओर वो पाखी को घर का काम ना करते देख उसे बॉडी शेम करेगा. इसके बाद अनुपमा बेटी को समझाती नजर आएगी.

 

Advertisement
Advertisement