scorecardresearch
 

Anupamaa Spoiler Alert: अनुज संग दोस्ती पर वनराज का तंज, क्या टूट जाएगी अनुपमा?

Anupama Spoiler Alert, 6 October 2021: बीते एप‍िसोड में अनुपमा, उनका पर‍िवार और अनुज कपाड़‍िया अपने नए बिजनेस के भूमि पूजन के लिए वेन्यू पर जाते हैं. उनके बाद बा, वनराज और काव्या भी वहां पहुंच जाते हैं. वनराज काफी गुस्से में नजर आते हैं. अब आगे...

Advertisement
X
अनुपमां
अनुपमां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूमिपूजन में वनराज-अनुज के बीच हुई बहस
  • अनुज संग अनुपमा की दोस्ती पर वनराज का तंज
  • अनुपमा से दूरी बनाएंगे अनुज?

Anupama Spoiler Alert, 6 October 2021: पॉपुलर टीवी सीर‍ियल अनुपमां में मनोरंजन का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. शो के आने वाले एप‍िसोड में यह ड्रामा और भी दिलचस्प होने वाला है. शो में अनुपमा (रुपाली गांगुली), वनराज शाह (सुधांशु पांडे) और अनुज कपाड़‍िया (गौरव खन्ना) के बीच का ड्रामा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आइए बता दें 6 अक्टूबर के एप‍िसोड में आख‍िर क्या होगा. 

Advertisement

बीते एप‍िसोड में अनुपमा, उनका पर‍िवार और अनुज कपाड़‍िया अपने नए बिजनेस के भूमि पूजन के लिए वेन्यू पर जाते हैं. उनके बाद बा, वनराज और काव्या (मदालसा शर्मा) भी वहां पहुंच जाते हैं. वनराज काफी गुस्से में नजर आते हैं. 

आने वाले एप‍िसोड में होगा ये... 

आने वाले एप‍िसोड में वनराज और अनुज के बीच बहसबाजी दिखाई देगी. वनराज अनुज के बिजनेस वेंचर द्वारा दिए ऑफर पर अपनी नाराजगी जाह‍िर करते हैं और उसे जला देते हैं. वनराज का पारा बढ़ता ही जाता है और वे अनुज से अनुपमा संग रिश्ते को लेकर काफी कुछ कह देते हैं. 

विशाल कोटियन संग था सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी प्रोजेक्ट, बोले- उसकी वजह से बिग बॉस किया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुज-अनुपमा की दोस्ती पर वनराज का कमेंट 

वनराज अनुज से कहते हैं कि अनुज को अनुपमा से खुल्लम खुल्ला रिश्ता रखना है रखे पर उनके रिश्ते के कारण वनराज के पर‍िवार पर आंच भी नहीं आनी चाह‍िए. घर वापस लौटने के बाद काव्या वनराज को डांटती हैं कि उसे अनुज के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाह‍िए था. 

Advertisement

Arvind Trivedi Death: रामायण में 'रावण' के किरदार से हुए मशहूर, हर दिन मांगते थे भगवान से माफी

भूमिपूजन के वक्त हुए इस बड़े ड्रामा के बाद अनुपमा फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अनुज अनुपमा की यह हालत देख भावुक हो जाते हैं. इसके बाद अनुपमा अनुज से माफी मांगती हैं कि उसकी वजह से उन्हें इतना कुछ सुनना पड़ा.अनुपमा की बात सुन अनुज उन्हें कहता है कि वह अब अनुपमा की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देगा लेक‍िन वनराज की इस हरकत के बाद वह चुप भी नहीं बैठेगा. अब वनराज और अनुज के बीच की इस घटना के बाद अनुपमा क्या करेगी यह देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement