scorecardresearch
 

Anupamaa Spoiler Alert: मालविका-वनराज को साथ देख काव्या को हुई जलन, अनुपमा का टूटा दिल

आज के एपिसोड में मालविका और वनराज शाह की नजदीकियां देखने के बाद काव्या मन ही मन जलती-भूनती दिखाई दे रही है. वैसे वनराज चाहता भी यही था. जिस तरह से काव्या ने शाह फैमिली की नाक में दम कर रखा था, उससे वनराज काफी परेशान हो चुका था. काव्या की हरकतों से परेशान होकर वनराज ने खुद से वादा किया था कि एक दिन वो उस पर हुए सितमों का बदला लेगा.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालविका की एंट्री से परेशान हुई काव्या
  • अनुपमा का टूटा दिल
  • अनुज से मालविका का क्या रिश्ता है?

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी के नबंर वन शो अनुपमा में मालविका की एंट्री हो चुकी है. मालविका की एंट्री वनराज की जिंदगी में खुशियों की सौगात लाई है. वहीं अनुपमा के लिये नई टेंशन का पिटारा. वनराज, मालविका को फैमिली से इंट्रोड्यूस करा चुका है. मालविका वनराज की नई बिजनेस पार्टनर है, जिसे देख कर हर कोई शॉक्ड है. मालविका को देख कर शाह फैमिली ज्यादा खुश नजर नहीं आई. वहीं वनराज को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे मानों वो कबसे इस लम्हे के इंतजार में बैठा था. 

Advertisement

काव्या को होगी जलन
आज के एपिसोड में मालविका और वनराज शाह की नजदीकियां देखने के बाद काव्या मन ही मन जलती-भूनती दिखाई दे रही है. वैसे वनराज चाहता भी यही था. जिस तरह से काव्या ने शाह फैमिली की नाक में दम कर रखा था, उससे वनराज काफी परेशान हो चुका था. काव्या की हरकतों से परेशान होकर वनराज ने खुद से वादा किया था कि एक दिन वो उस पर हुए सितमों का बदला लेगा. देखिये वो दिन आ ही गया जब  वनराज, मालविका के साथ मिल कर सबसे अपना हिसाब चुकता करेगा. 

क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह

अनुपमा होगी सरप्राइज 
मालविका और वनराज शाह को करीब देख कर सिर्फ काव्या ही नहीं, बल्कि अनुपमा भी परेशान दिखाई दी. अनुपमा की ये परेशानी तब और बढ़ जायेगी, जब वो मालविका को भागते हुए अनुज के पास जाते देखेगी. मालविका जिस तरह से अनुज से मिलती है उसे देख कर सब हैरान रह जाते हैं. सभी के मन में अनुज-मालविका के रिश्ते को लेकर शक भी पैदा होता है. हांलाकि, कुछ देर बाद खुलासा हो जाता है कि मालविका अनुज का अतीत नहीं, बल्कि उसकी बहन है. 

Advertisement

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया

अनुपमा का क्या होगा?
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा और अनुज आपस में कुछ बात करना चाहते हैं, लेकिन मालविका की वजह से मुमकिन नहीं हो पाता. चाहते हुए भी अनुपमा अपने दिल की बात अनुज से नहीं कह पायेगी. क्या ये मालविका और वनराज शाह की अनुपमा को परेशान करने की कोई चाल है? क्या आने वाले वक्त में अनुज अपनी बहन की वजह से अनुपमा से दूर हो जायेगा? या फिर अनुपमा वनराज और मालविका की सच्चाई सबके सामने लायेगी. 

फिलहाल ये सवाल हैं, जिसका खुलासा धीरे-धीरे होता रहेगा. जब तक आप शो एंजॉय करिये. 

 

Advertisement
Advertisement