scorecardresearch
 

Anupamaa Spoiler Alert: बॉस ने की किंजल के साथ बदतमीजी, छोड़ा ऑफिस!

शो में सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल के साथ उसका बॉस बदतमीजी करता है. किंजल का फायदा उठाने की और मॉलेस्ट करने की कोशिश करता है. वो किंजल के सामने वनराज और काव्या का एग्जामपल भी रखता है.

Advertisement
X
निधि शाह
निधि शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निधि शाह निभा रहीं किंजल का रोल
  • किंजल के साथ हुई बदतमीजी
  • पर्सनल लाइफ में दुख झेल रहीं किंजल

टीवी शो अनुपमा लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. शो नंबर वन पॉजिशन पर है. सीरियल की स्टोरीलाइन फैंस को बांधे हुए है. इन दिनों शो में पारितोष और किंजल की पर्सनल लाइफ को फोकस में रखा हुआ है. पारितोष अपने घरवालों से लड़कर घर छोड़कर चला गया है. वहीं किंजल ने पारितोष के साथ नहीं जाने का प्लान किया था. वो परिवार के साथ रहना चाहती है. एक तरफ जहां किंजल पारितोष से दूर होने का दर्द झेल रही है, इसी बीच किंजल ने ऑफिस भी छोड़ दिया है. 

Advertisement

ऑफिस में क्या हुआ किंजल के साथ?

शो में सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल के साथ उसका बॉस बदतमीजी करता है. किंजल का फायदा उठाने की और मॉलेस्ट करने की कोशिश करता है. वो किंजल के सामने वनराज और काव्या का एग्जामपल भी रखता है. जिसकी वजह से किंजल ऑफिस छोड़ देती है. 

जीत के बाद केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे पवनदीप, साथ होगी पूरी टॉप 6 की टीम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह

शो में दिखाया जाएगा कि किंजल देर रात तक घर नहीं आती है, फोन का जवाब नहीं देती है तो वनराज और अनुपमा टेंशन में आ जाते हैं. वो किंजल को ढूंढ़ने के लिए ऑफिस जा ही रहे होते हैं कि किंजल रोते हुए घर आती है. जब अनुपमा पूछती है कि क्या हुआ तो वो कहती है कि पारितोष के साथ लड़ाई हो गई इसलिए थोड़ा परेशान हूं. इसके बाद वो कमरे में सोने चली जाती है.

Advertisement

अगले दिन किंजल बताती है कि उसने ऑफिस छोड़ दिया है और वो अनुपमा को अपने साथ हुई बदतमीजी के बारे में बताती है. इस पर अनुपमा किंजल के लिए उसके बॉस सबक सिखाने का सोचती है. शो के आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement