scorecardresearch
 

Anupamaa में आएगा शॉकिंग ट्विस्ट, अनुज का होगा एक्सीडेंट, क्या उजड़ जाएगा अनुपमा का सुहाग?

शो के नए प्रोमो में अनुज, अनुपमा से कहता दिख रहा है कि वो बिजनेस की, घर की साइनिंग अथॉरिटी है. ये जिंदगी है कल कुछ भी हो सकता है. भगवान भी ऊपर से नीचे उतरकर कहे तो तुम अपना ये हक किसी को नहीं दोगी.

Advertisement
X
अनुपमा के टीजर में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना
अनुपमा के टीजर में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. इस शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. पाखी और अधिक एक-दूसरे के प्यार में डूबे है. उन दोनों का ये प्यार अनुपमा और वनराज के लिए रोज नई मुसीबतें लेकर आ रहा है. पाखी को ये नहीं मालूम कि अधिक उससे प्यार का नाटक कर रहा है. इस प्लान में उसकी बहन बरखा भी शामिल हो गई है. शो का आने वाला एपिसोड काफी शॉकिंग होने वाला है. इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

क्या उजड़ जाएगा अनुपमा का सुहाग?

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को अपने भैया और भाभी के खतरनाक प्लान के बारे में पता चल जाएगा. उसे पता चलेगा कि वो दोनों सिर्फ उसके प्रॉपर्टी के पीछे है. अनुज के सामने अधिक का राज भी खुलने वाला है. ऐसे में अनुज को सच्चाई का पता चलते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी.

शो के नए प्रोमो में अनुज, अनुपमा से कहता दिख रहा है कि वो बिजनेस की, घर की साइनिंग अथॉरिटी है. ये जिंदगी है कल कुछ भी हो सकता है. भगवान भी ऊपर से नीचे उतरकर कहे तो तुम अपना ये हक किसी को नहीं दोगी. अनुज, अनुपमा को समझा रहा है कि वो अपनी जायदाद किसी के नाम ना करे.

प्रोमो के अंत में अनुज पर एक शीशे का गिलास गिरता दिखता है. अब इस हादसे में अनुज की जान चली जाएगी या वो बुरी तरह घायल होगा, ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. ऐसे कई सवाल फैंस के मन में प्रोमो देखने के बाद आ रहा है. इस एपिसोड को देखने और आगे की कहने को जानने के लिए हर कोई बेताब है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement