scorecardresearch
 

Anupamaa upcoming twist: आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या अनु-अनुज की लाइफ में एंट्री लेंगे ये दो नए लोग?

रिपोर्ट्स की मानें तो अलमा हुसैन शो का हिस्सा बनने वाली हैं. अलमा की पेयरिंग समर उर्फ पारस कलनायत के साथ बनाई गई है. इससे पहले समर की पेयरिंग नंदिनी उर्फी अनाघा भोंसले संग थी, लेकिन एक्ट्रेस के शो क्विट करने के बाद अलमा को उनकी जगह लिया गया है.

Advertisement
X
अनुपमा
अनुपमा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अनुपमा' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
  • होने वाली है दो नए किरदार की एंट्री
  • चैनल ने शेयर किया नया प्रोमो

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के दर्शकों के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. दरअसल, शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. स्टोरी में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अनुपमा और अनुज की शो में शादी हो चुकी है. सभी ने इस सेरेमनी को खूब एन्जॉय भी किया है. फैन्स को अनु और अनुज का ऑनस्क्रीन रोमांस भी देखने को मिला है. दर्शक खुश हैं कि दोनों ही लवबर्ड्स साथ आ चुके हैं. हालांकि, शो में यह भी देखने को मिला कि अनु और अनुज के लिए शादी करना बिल्कुल आसान नहीं था. अब कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा लाइफ में और भी परेशानियां आने वाली हैं. इनके जीवन में कपाड़ियाज की एंट्री होने वाली है. 

Advertisement

चैनल ने रिलीज किया नया प्रोमो
चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में अश्लेशा सावंत, रोहित बक्शी और अलमा हुसैन नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत अनुपमा से होती है. एक शॉपिंग मॉल में वह फल और सब्जियां खरीद रही होती हैं. पैसे देखकर जब वह फल-सब्जियां खरीद रही होती हैं तो अचानक से अश्लेशा उर्फ बरखा आ जाती हैं और उनसे कहती हैं कि उन्हें हाई क्लास शॉपिंग मॉल से नहीं, बल्कि मंडी में जाकर ये चीजें खरीदनी चाहिए. अनुपमा इसपर कहती हैं कि क्यों यहां कि सब्जी ज्यादा टेस्टी होती है क्या? इतने में उनका बिल आता है जो कि 10 हजार का होता है. अनुपमा यह अमाउंट सुनकर हैरान रह जाती हैं. उनका कहना होता है कि इतनी सी फल और सब्जी के इतने रेट. बिल बनाने वाला शख्स कहता है कि बैग की प्राइसिंग अलग होगी. इसपर अनुपमा कहती हैं कि वह बैग लेकर आई हैं. बरखा इसपर कहती हैं कि कपाड़ियाज का स्टैंडर्ड नीचे मत गिराओ, लेकिन अनुपमा के पास उनकी इस बात का भी जवाब होता है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

रिपोर्ट्स की मानें तो अलमा हुसैन शो का हिस्सा बनने वाली हैं. अलमा की पेयरिंग समर उर्फ पारस कलनायत के साथ बनाई गई है. इससे पहले समर की पेयरिंग नंदिनी उर्फी अनाघा भोंसले संग थी, लेकिन एक्ट्रेस के शो क्विट करने के बाद अलमा को उनकी जगह लिया गया है. फैन्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि समर की जोड़ी क्या अलमा संग बन पाएगी और दोनों का लव एंगल बिल्ड होगा. 

Anupamaa की अनोखी शादी: जूते की जगह चोरी हुआ मोबाइल, नहीं लिए सात वचन

मुक्कु उर्फ मालविका उर्फ अनेरी वजानी शो को क्विट कर चुकी हैं. वह जल्द ही स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आने वाली हैं. वैसे अनेरी को शो में कैमियो के लिए साइन किया गया था, लेकिन शादी के तैयारियों में भी इनका एक रोल रखा गया. अब अनेरी शो को क्विट कर चुकी हैं, क्योंकि उनके पास अभी और भी कई ऑफर्स हैं, जिनपर वह ध्यान देना चाहती हैं. 

Aneri Vajani 'अनुपमा' को कहेंगी बाय, इस रियलिटी शो में आयेंगी नजर

अनुपमा उर्फी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना उर्फ अनुज की लाइफ में अभी और भी परेशानियां आने वाली हैं. दोनों शो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आगे आने वाले प्लॉट में दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे और अनु बेटी को जन्म देती नजर आएंगी. वहीं, वनराज उर्फ सुधांशू पांडे और काव्या उर्फ मदालसा शर्मा तलाक की कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि आखिर आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा क्या नया करती नजर आती हैं.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement